इंदौर
लव मेरिज : ज्वेलर की पत्नी ने की आत्महत्या : परिजनों ने लगाए आरोप
Paliwalwaniइंदौर :
- इंदौर में एक ज्वेलर की पत्नी ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्म हत्या का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए जा रहे है. आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपने भाई को काल किया था.
घटना द्वारकापुरी के ऋषि पेलेस कॉलोनी की है. यहां रहने वाले लोकेश मोदी की पत्नी पिंकी वर्मा मोदी ने सुसाइड कर लिया. जान देने के पहले उसने अपने भाईको कॉल किया. भाई जब वहां पहुंचे तो बहन फंदे पर लटकी मिली. बाद में उसे उतारकर निजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेंहदी पार्लर का काम करने वाली पिंकी वर्मा मोदी ने अपने घर की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी. करीब ढाई साल पहले पिंकी ने लोकेश मोदी से लव मेरिज की थी. इसके बाद से दोनो साथ रह रहे थे. पिंकी की एक डेढ़ साल की बेटी शिबु है. पिंकी खातीवाला टैंक में बुरहानी मेंहदी के नाम से पार्लर संचालित करती थी.