इंदौर
इंदौर में रंग पंचमी पर रहेगा स्थानीय अवकाश
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर-
इंदौर जिले में रंग पंचमी के अवसर पर 19 मार्च 2025 को स्थानीय अवकाश रहेगा. यह अवकाश कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जारी वर्ष 2025 के लिए इंदौर जिले हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं.
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिले में रंग पंचमी के अवसर पर 19 मार्च 2025 बुधवार को और दशहरे के दूसरे दिन 3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को स्थानीय अवकाश रहेगा. साथ ही अहिल्या उत्सव के अवसर पर 22 अगस्त 2025 शुक्रवार को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. उक्त सभी अवकाश बैंक और कोषालय में लागू नहीं होंगे.