इंदौर

कारण बताओ सूचना पत्र के संबंध में विशेष समिति को भेजा पत्र

paliwalwani
कारण बताओ सूचना पत्र के संबंध में विशेष समिति को भेजा पत्र
कारण बताओ सूचना पत्र के संबंध में विशेष समिति को भेजा पत्र

इंदौर :

श्री गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने विशेष समिति, इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर के संयोजक महोदय, श्री सौरभ मिश्रा एडवोकेट और सहसंयोजक महोदय, श्री संजय मेहरा एडवोकेट के द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र के संबंध में एक पत्र दिया है जिसमें लिखा है कि महोदय, आपके द्वारा जारी “कारण बताओ सूचना पत्र“ मुझे दिनांक 14/12/2023 को दोपहर 03ः00 बजे प्राप्त हुआ. 

आप दोनों विद्वान अभिभाषकगण पूर्व में इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर के सचिव पद पर रहकर काम कर चुके हैं और संघ के विधान और परम्पराओं से भलीभांति परिचित हैं. लेकिन इसके बावजूद बेवजह मुझे कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर के मेरी छवि खराब करने का कुप्रयास कर रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि वर्ष 2022 में मैंने जब संघ के अध्यक्ष के रूप में संघ के निर्वाचित सचिव श्री घनश्याम गुप्ता जी और कोषाध्यक्ष श्री रत्नेश पाल जी और अन्य पदाधिकारी से अभिभाषक वेलफेयर समिति, इंदौर अभिभाषकों संघ, इंदौर का सम्पूर्ण हिसाब-किताब और आडिट रिपोर्टें और वर्ष 2021 में गठित तदर्थ समिति के कार्यकाल का सम्पूर्ण विस्तृत हिसाब-किताब (कोरोना काल में अभिभाषकों की सहायतार्थ कुल कितनी धनराशि एकत्रित की गई/किन- किन लोगों से कितनी-कितनी धनराशि एकत्रित की गई थी...? कितनी धनराशि सहायता धनराशि के रूप में  कितने अभिभाषकों को कितनी-कितनी बांटी गई....? इन सभी बातों की विस्तृत जानकारी) और ऑडिट रिपोर्ट संबंधित व्यक्तियों से प्राप्त करके प्रदान करने के लिए कहा था तो संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष ने उपरोक्त जानकारी संबंधित व्यक्तियों से प्राप्त करके मुझे उपलब्ध नहीं करवायी थी.

सर्वविदित है कि कुछ संगठित अभिभाषकों का समूह मेरे द्वारा लगातार अभिभाषकों के हित में किये जा रहे कार्यों से खुश नहीं हैं. इसलिए सुनियोजित तरीके से कुछ लोग मुझे पुनः चुनाव लड़ने से रोकने और परेशान करने के लिए मिथ्या व्यपदेशन कर रहे हैं. मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. संघ का सम्पूर्ण रिकॉर्ड आपके (विशेष समिति के) कब्जे में है और इसलिए आप सब जानते है कि किसने आईडेंटिटी कार्ड बनवाये, और किसने कार्ड बांटे. कार्यालय का सम्पूर्ण कार्य सचिव महोदय करते थे और सम्पूर्ण हिसाब-किताब रखने का काम कोषाध्यक्ष महोदय करते थे. 

दिनांक 9/11/2023 को निर्वाचित कार्यकारिणी मंडल के सम्पूर्ण कार्यकाल में कार्ड बनवाने और कार्डों के बिल का भुगतान करने का काम भी सचिव श्री घनश्याम गुप्ता जी और कोषाध्यक्ष श्री रत्नेश पाल जी द्वारा किया गया है. इसलिए इस संबंध में सम्पूर्ण वास्तविक जानकारी सचिव महोदय व कोषाध्यक्ष महोदय ही आपको प्रदान कर सकते हैं. कोषाध्यक्ष श्री रत्नेश पाल जी की कॉल डिटेल्स की जानकारी प्राप्त करने पर आपको वास्तविक जानकारी मिल जाएगी. अगर कोई पदाधिकारी बिना मेरी सहमति और बिना मेरी जानकारी के कोई अवैधानिक कृत्य करता है, तो उसके ऐसे अवैधानिक कृत्य के लिए केवल वह व्यक्ति ही दोषी है. 

मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके द्वारा मुझे कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आपके कृत्य का जबाब संघ के चुनाव में आम अभिभाषक अवश्य देंगे. मैं तो परमपिता परमेश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि वो आप सभी को सद्बुद्धि प्रदान करें.

अगर आप वास्तव में संघ का भला करने की इच्छा रखते हैं तो वर्ष 2021 में गठित तदर्थ समिति के कार्यकाल में कोरोना काल में अभिभाषकों की सहायतार्थ एकत्रित सम्पूर्ण धनराशि का विस्तृत हिसाब-किताब संबंधित व्यक्तियों से प्राप्त कर संघ के सदस्यों के अवलोकन के लिए उपलब्ध करवाने की कृपा करें. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा कोरोना काल में अभिभाषकगण को जो सहायता धनराशि प्रदान की थी, उसका सम्पूर्ण विवरण सभी के साथ साझा किया गया था.

गोपाल कचोलिया “अभिभाषक“

35/3 मुराई मोहल्ला, छावनी,इन्दौर, मध्यप्रदेश

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News