इंदौर

माटी के गणेश जी बनाना सीखा : इंदौर प्रेस क्लब में सृजन से विसर्जन अभियान के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

sunil paliwal-Anil paliwal
माटी के गणेश जी बनाना सीखा : इंदौर प्रेस क्लब में सृजन से विसर्जन अभियान के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
माटी के गणेश जी बनाना सीखा : इंदौर प्रेस क्लब में सृजन से विसर्जन अभियान के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

इंदौर :

  • जल एवं तालाब संरक्षण समिति और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से 'सृजन से विसर्जन अभियान' के तहत नि:शुल्क माटी गणेश निर्माण कार्यशाला का आयोजन मीडिया के साथियों के बच्चों और परिजन के लिए रविवार शाम इंदौर प्रेस क्लब सभागार में किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों और अन्य लोगों ने माटी के गणेश जी बनाना सीखा। इस मौके पर संकल्प लिया गया कि जिस तरह स्वच्छता में इंदौर को नंबर वन बनाया है, उसी तरह माटी गणेश की स्थापना के मामले में भी इंदौर को नंबर वन बनाएंगे।

अभियान के शुरुआत के मौके पर इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने जल एवं तालाब संरक्षण समिति के प्रयासों की तारीफ की और कहा कि माटी के गणेश के सृजन से लेकर विसर्जन से नदियों को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी। समिति की सचिव और कार्यशाली की संयोजक मेघा बर्वे ने बताया कि 2014 से प्रतिवर्ष माटी के गणेश बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं, इसमें हर उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों, रहवासी संघों के साथ यह अभियान चलता आ रहा है।

हर वर्ष करीब 36 इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। आज प्रेस क्लब में आयोजित कार्यशाला में बिंदु मेहता प्रशिक्षण दे रही हैं। इस मौके पर समिति से जुड़े नेताजी मोहिते, संजीव राजवाड़े सहित समिति के अनेक सदस्य, कई लेखक-लेखिकाएं और मीडिया के साथी मौजूद रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News