इंदौर
लादूनाथ आश्रम : महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरू आश्रम पर अन्नकूट महोत्सव संपन्न
Mukesh Joshi-Narendra Bagoraइंदौर । माली मोहल्ला, एमओजी लाईन्स स्थित लादूनाथ आश्रम, महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरू आश्रम पर अन्नकूट महोत्सव का दिव्य आयोजन महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में सौल्लास संपन्न हुआ। अखंड धाम आश्रम के महामंडलेश्वर डाॅ. स्वामी चेतन स्वरूप, कैलाश टेकरी के संत अवध किशोर महाराज एवं लिंबी राजस्थान से आए संतों-महंतों सहित अनेक श्रद्धालुआंे ने लादूनाथ महाराज की प्रतिमा के समक्ष छप्पन भोग समर्पित किए। इसके पूर्व संतों ने लादू नाथ महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महाआरती में भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, संजय जैन एवं पुजारी योगेश सुईवाल आदि ने कोरोना से समूचे विश्व को जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर मालवा एवं निमाड़ अंचल के प्राचीन धर्मस्थलों के अनेक संत-महंत एवं विद्वतजन भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सीमित संख्या में भक्तों के प्रवेश के नियम का पालन भी किया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Mukesh Joshi-Narendra Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406