इंदौर

लोधी समाज उत्सव समिति द्वारा कन्या पाद पूजा का आयोजन : 25,000 से अधिक भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी

गणेश सोनी
लोधी समाज उत्सव समिति द्वारा कन्या पाद पूजा का आयोजन : 25,000 से अधिक भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी
लोधी समाज उत्सव समिति द्वारा कन्या पाद पूजा का आयोजन : 25,000 से अधिक भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी

इंदौर : (गणेश सोनी...✍️) लोधी समाज उत्सव समिति द्वारा कन्या पाद पूजा का आयोजन महू नाका इंदौर के चौराहे पर संपन्न हुआ. जहां पर लोधा समाज अध्यक्ष द्वारा कन्याओं के पैर धोकर उन्हें श्रीफल और चुन्नी भेंट की वही इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा कन्याओं को तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री गोलु शुक्ला ने भी कार्यक्रम में शिरकत की यहां पर भोजन प्रसादी केले के पत्ते पर परोसी जाती हैं, जिसका आनंद करीब 25,000 से अधिक लोग देर रात तक लेते हैं. इस कार्यक्रम में लोधी समाज की महिलाएं पुरुष अपना पूरा सहयोग करते हैं. भोजन परोसने में यह कार्यक्रम बड़े ही व्यवस्थित ढंग से किसी भी भक्तों को परेशानी ना हो महिलाओं के लिए अलग से रास्ता होता है और पुरुषों के लिए अलग पूरे 9 दिन समाज द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता है और आकर्षण गरबे का कार्यक्रम आयोजित होता हैं. दशहरा महोत्सव पर्व के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता हैं. प्रतिवर्ष इस इस भंडारे में गुलाब जामुन, नुक्ती, रामभाजी और भजिए प्रसादी का आनंद भक्तों ने लिया. माता रानी की प्रसादी का आनंद लेने वाले श्रद्वालुजनों ने आयोजककर्ता को भरपूर आशीर्वाद दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News