Tuesday, 09 September 2025

इंदौर

पत्रकार डॉ. वंदना जोशी को शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेस्ट अचीवर्स अवार्ड

paliwalwani
पत्रकार डॉ. वंदना जोशी को शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेस्ट अचीवर्स अवार्ड
पत्रकार डॉ. वंदना जोशी को शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेस्ट अचीवर्स अवार्ड

इंदौर. नारी शक्ति सम्मान, महिला पत्रकार सम्मान, पत्रकारिता शिक्षक सम्मान के बाद अब 2025 का बेस्ट अचीवर्स अवार्ड को अपने नाम दर्ज कराया है. जोशी परिवार की लाडली और होनहार बेटी डॉ. वंदना (रानी) जोशी ने. पालीवाल समाज 44 श्रेणी की श्रीमती कंचन जोशी एवं स्वर्गीय बसंत कुमार जोशी (जावद) की सुपुत्री डॉ. वंदना जोशी ने एक बार फिर समाज का नाम रोशन किया हैं.

7 सितंबर 2025 को समाचार ग्रह समाचार पत्र समुह द्वारा होटल अमरविलास में आयोजित हुए, सम्मान समारोह में डॉ. वंदना जोशी को पत्रकारिता एवं  शिक्षक के क्षेत्र में बेस्ट अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया हैं. जो पालीवाल समाज के लिए गौरव का विषय हैं. पूर्व में डॉ. वंदना को इंदौर प्रेस क्लब द्वारा महिला पत्रकार सम्मान, वुमेन्स प्रेस क्लब इंदौर द्वारा नारी शक्ति सम्मान, स्टेट प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता शिक्षक सम्मान और देवास प्रेस क्लब द्वारा सम्मान प्रदान किया जा चुका हैं. 

डॉ. वंदना जोशी कहती हैं कि मेरे इस सम्मान के पीछे मेरे पिता का आशीर्वाद और मेरी माता का अथक परिश्रम छुपा हैं. वे कहती हैं कि पत्रकार होने के साथ पत्रकारिता का शिक्षक होना अत्यंत गौरव की बात है. पत्रकारिता का शिक्षक होना बेहद जिम्मेदारी का कार्य हैं, क्योंकि पत्रकारिता का शिक्षक लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ मीडिया को अपने कंधों पर उठाने वाले पत्रकारों को गढ़ता हैं.

बता दें कि हाल ही में डॉ. वंदना जोशी को यह सम्मान शहर के प्रथम नागरिक, महापौर पुष्पमित्र भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार व स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल के हाथों प्रदान किया गया. वंदना जोशी की दो बड़ी बहने ज्योति जोशी हाई कोर्ट एडवोकेट, शासकीय नोटरी और श्रीमती तृप्ति जोशी प्राध्यापक हैं.

डॉ. वंदना जोशी को पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, उड़ता इंदौर, इंदौर मेरी पहचान सहित मीडिया समूह ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News