इंदौर
जत्रा का आगाज होगा आज से-धमाकेदार लावणी के साथ फायदे वाली शॉपिंग
Paliwalwaniहर बार की तरह इस बार भी जत्रा रहेगा जीरो वेस्ट
50 से अधिक मराठी व्यंजनो की श्रृंखला
इंदौर : मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले शॉपिंग, स्वाद एवं संस्कृति के महाकुंभ जत्रा का आगाज 3 नवंबर शुक्रवार आज से पोद्दार प्लाजा गांधी हाल एमजी रोड पर होने वाला है जो 5 नवंबर तक तीन दिनों तक चलेगा, जत्रा दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक रहेगा। इसका औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को शाम 7:00 बजे होगा। इस वर्ष माधुरी कुकिंग आयल जत्रा के प्रेसेंटिंग स्पॉन्सरर है और एम ड़ी एच मसाले ने फूड झोन स्पांसर किया है।
संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि जत्रा का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को शाम 7:00 बजे शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद अग्रवाल,संत श्री अन्ना महाराज करेंगे। तृप्ति महाजन एवं सुमेधा बावकर ने बताया कि इस बार फूड झोन के स्टॉलो को आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाया गया है, यह स्टॉल बड़े और सजावटी बनाए गए हैं । इसमें 50 से ज्यादा मराठी व्यंजनों के स्टॉल रहेंगे जिनमे पुरण पोळी, झुणका भाकर, भाकरवडी, सोलकढी, आदी विविध व्यंजनो को परोसा जायेगा। उल्लेखनीय हे कि जत्रा मे फूड स्टॉल गृहाणीयो द्वारा ही संचालित किये जाते हे और व्यवसायिक लोगो को फूड स्टाल नही दिये जाते है।
संकेता देशकुलकर्णी एवं सुप्रिया पुंडलिक ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट आइटम के 25 स्टॉल हैं जिसमे गृह साज सज्जा, दीपावली डेकोरेशन, इसके अलावा हस्त निर्मित खाद्य पदार्थ और विशेष कोकन के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। सभी उत्पाद पर जत्रा में विशेष दिवाली ऑफर के तहत छूट रहेगी। ट्रेड झोन में 75 स्टॉल जिसमे अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर की नई एफएमसीजी कंपनियां, प्रीमियम कार के भी स्टॉल रहेंगे जो विशेष जत्रा ऑफर के साथ छूट प्रदान करेंगे, इसमें सोफे से लेकर गृह उपयोगी वस्तुएं, खाद्य वस्तु सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। मुंबई से आए कलाकार लावणी और मराठी लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
जत्रा 3 नवंबर से 5 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक रहेगा। प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। हर बार की तरह इस बार भी जत्रा पूरा जीरो वेस्ट रहेगा, इसमें जितनी भी प्लेट चम्मच,गिलास रहेंगे वो सबकुछ बायो डिग्रेडेबल रहेंगे,यह सब चीजे नगर निगम से अप्रुव्ह करा ली गई है। जत्रा मे जो फ्लेक्स भी पूर्णतः प्रतिबंधित किये हुए हैं वो वह भी बायोडिग्रेबल मैटेरियल में प्रकाशित किये है। जत्रा के आयोजन मे सुखा कचरा, गिला कचरा कलेक्शन पॉईंट पर ही सेगरिगेट किया जाता है। जत्रा में जो भी गिला कचरा निकलेगा उसको सेग्रिकेशन किया जाएगा इसमें गीला कचरे को मशीन से हाथो हाथ खाद बनाकर नगर निगम को दिया जाएगा
जत्रा में आने वाले दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा रखी गई है जो गेट से आयोजन स्थळ तक निःशुल्क छोडेंगी।।
सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए जत्रा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती रहेगी।
जत्रा परिसर पौदार प्लाजा में में ही टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर की पार्किंग उपलब्ध रहेगी।