इंदौर
इंदौर में जनता कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाया : होटल-रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी पर लगी रोक, चोइथराम फल-सब्जी मंडी सहित कोई भी हाट नहीं लगेगा. रजिस्ट्री भी नहीं होगी
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर : जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद जनता कर्फ्यू को और बढ़ाने का तय किया गया है. जिस प्रकार से अभी चल रहा है, इसी प्रकार से सख्ती के साथ लोगों को आगे भी रहना होगा. जिनती छूट अभी दी गई है, उतनी ही छूट आगे भी जारी रहेगी. लोगों के निकलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इंडस्ट्री पहले की तरह ही खुली रहेगी. किराना सब्जी वाले 12 : 00 बजे तक ही दुकान खोल पाएंगे. मेडिकल इमरजेंसी के लिए छूट रहेगी. कोरोना के चैन को यदि तोड़ना है तो सख्ती जरूरी है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज देख कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि दिनांक 21 से 30 अप्रैल 2021 तक लिए सख्त जनता कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी किए थे. इसमें बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती कर 151 में गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई की जा रही है. सभी सरकारी, अर्द्ध सराकरी केंद्र-राज्यों के दफ्तर बंद हैं. केवल प्रशासन, निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर आदि जरूरी सेवा के ही दफ्तर खुले हैं. कोरोना सेवा में लगे हुए हैं. प्रशासन, निगम और पुलिस की हर थाना स्तर पर टीम क्षेत्र में सुबह 7 : 00 बजे से इनका पालन करा रही है.
10 मई 2021 सुबह 6 : 00 बजे तक लॉकडाउन यानी जनता कर्फ्यू रहेगा. दरअसल जिला प्रशासन ने 7 मई 2021 शुक्रवार तक के लिए ही आदेश दिए हैं, लेकिन उसके बाद शनिवार-रविवार 8 और 9 मई का पहले से ही सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन घोषित है, यानी 10 मई 2021 की सुबह 6 : 00 तक इंदौर में सख्त पाबंदियां बरकरार रहेंगी.
● अभी तक यह मिल रही है यह छूट
● किराना व कंट्रोल दुकान, फल-सब्जी के ठेले सुबह छह से दोपहर 12 : 00 बजे तक.
● दूध वितरण सुबह छह से दस बजे और शाम चार से सात बजे तक.
● ऑटो, टैक्सी आदि सार्वजनिक परिवहन बंद, केवल मरीजों को लाना-ले जाना कर सकेंगे.
● हॉकर, मीडियाकर्मी, एंबुलेंस, फायर, माल परिवहन व आवश्यक सेवा वालों को छूट.
● उद्योग में सुपरवाइजर स्तर के लोग 25 फीसदी ही, उत्पादन में लगे लोगों को आईडी रखना जरूरी.
● दवा दुकान, मेडिकल सुविधा जारी रहेगी.
● पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.
● ट्रांसपोर्ट संचालक वेयर हाउस व सीएंडएफ वाले कर्मचारियों को वाहन नंबर के साथ आईकार्ड जारी करेंगे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️