Monday, 27 October 2025

इंदौर

Jain wani : आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज संसघ का मंगल विहार का कराने सोभाग्य टोंग्या परिवार को प्राप्त हुआ

राजेश जैन दद्दू
Jain wani : आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज संसघ का मंगल विहार का कराने सोभाग्य टोंग्या परिवार को प्राप्त हुआ
Jain wani : आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज संसघ का मंगल विहार का कराने सोभाग्य टोंग्या परिवार को प्राप्त हुआ

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर 

श्रमण संस्कृति के महामहिम, संयम, साधना, त्याग, तपस्या के तेजस्वी 36 मूल गुणों की आत्मज्योतिर्मणियों से शोभित रत्नत्रय धारी चलते फिरते सिद्ध समान पूज्य महामहिम पट्टाचार्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागरजी मुनिराज (संघस्थ-32 पिच्छी सहित) का आहार विहार का परम सौभाग्य लंबी प्रतीक्षा के पश्चात, धर्मनगरी उज्जैन से भोपाल तक (दिनांक 21 मई 2025 बुधवार से 29 मई 2025 गुरुवार तक) का सौभाग्य स्व. श्री रतनलालाजी टोंग्या (डेरिया वाले) परिवार*के प्रतिपाल कुसुम पियुषपाल टोंग्या परिवार को आचार्य संसघ विहार उज्जैन से भोपाल तक सम्पन्न कराने का आशीर्वाद मिला।

आप के इस सोभाग्य की अनुमोदना महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल सुशील पांड्या डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी टीके वेद धर्मेंद्र पाटनी एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल आदि समाज जन ने बंधाई दी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा सभी धर्मानुभावी परिवार सहित संघस्थ विहार में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित  करें और अपने जीवन को धन्य करें।

!! नमोस्तु शासन जयवंत हो !!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News