इंदौर
Jain wani : जैन मुनि पर हमला समंग्र जैन समाज में रोष
sunil paliwal-Anil Bagora
राजेश जैन समाज
इंदौर.
राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन इंदौर ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि सिंगोली के पास ग्राम कछाला में जैन संतो के ऊपर अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में सकल जैन समाज के द्वारा इस घटना क्रम के विरोध में आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 सोमवार को नगर सिंगोली बंद का आह्वान किया गया है.
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि विगत हो कि 13 अप्रैल को जैन संत रात्रि विश्राम के लिए कछाला में रुके हुए थे. तभी शाम 7 - 8 बजे कुछ शरारती लोगो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस से संतो को गंभीर चोटें आयी हैं.
विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन मांग करते है कि सभी आरोपीगण शीघ्र पकड़े जाए और उन पर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाया जाए. अगर शासन प्रशासन आरोपियों की मुकदमा चलाने में नाकाम रहता है, तो पुरे प्रदेश को बंद किया जाएगा.
घटना के विरोध में शहर बंद
इस घटना के विरोध में सोमवार सिंगोली शहर बंद रहा. जैन समुदाय ने कलेक्टर और एसपी से मांग की, कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. सोमवार सुबह 11.00 बजे नीमच एसपी अंकित जायसवाल और कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सहित कैबिनेट मंत्री व जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा मौके पहुंचे. उन्होंने जैन संतों से हुई मारपीट के मामले में कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. घटना के बाद जैन समाज के लोगों ने स्थानीय थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद सिंगोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि सिंगोली में हुई घटना को लेकर आरोपियों को राउंडप किया है. आरोपियों पर गंभीर धारा में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे : सिंगोली की ओर से जैन संत शैलेष मुनि, बालभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि रविवार को विहार कर नीमच की ओर आ रहे थे. सूर्यास्त होने पर तीनों जैन संत सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुक गए.
इसी दौरान रात करीब 12.00 बजे तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने पहले मंदिर के सामने बैठकर शराब पी. उसके बाद मंदिर में विश्राम कर रहे, जैन संतों के पास पहुंचे और उनसे रुपये मांगने लगे, जब मुनियों ने मना किया, तो बदमाशों ने जैन मुनियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे.
उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी. उससे समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा. बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों को फोन किया.