Sunday, 13 July 2025

इंदौर

कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों की विशेष निगरानी के निर्देश : कलेक्टर श्री मनीष सिंह

Sunil paliwal-Anil bagora
कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों की विशेष निगरानी के निर्देश : कलेक्टर श्री मनीष सिंह
कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों की विशेष निगरानी के निर्देश : कलेक्टर श्री मनीष सिंह

इंदौर। (मनोज जोशी-दरबार की कलम से...✍️) कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने जिन घरों में कॉविड-19 से संक्रमित पॉजिटिव केस पाये गये हैं, उनके आसपास के क्षेत्र को “कंटेनमेंट एरिया“(संवाहक क्षेत्र) घोषित कर दिया है। जारी आदेशानुसार 83/4 खण्डवा गेट इंदौर, 204 माणिकबाग चोइथराम हॉस्पिटल के पास, 181 चांदमारी का भट्टा, ए-20 कनक एवेन्यु एमआर 11, स्टॉफ नर्स बॉम्बे हॉस्पिटल, 102 गोल्ड एवेन्यु 2/1 पलसीकर कॉलोनी, 102 सिलावटपुरा, फ्लैट नं. 103 जामिला अपार्टमेंट नानक गोदाम के पास नंदन कॉलोनी माणिकबाग, 273, मदीना नगर, 417 चंदन नगर में कोरोना 19 से संक्रमित पॉजिटिव नये कैस पाये गये हैं। कलेक्टर ने इन घरों को एपिक सेंटर घोषित करते हुए इन घरों से व्यावहारिक दूरी के क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे कराया जा रहा है। कोरोना महामारी के रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर श्री विशालसिंह चौहान को कड़ाव घाट क्षेत्र और माणिकबाग, चांदमारी का भट्टा क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन और एमआर 11 और बॉम्बे हॉस्पिटल परिसर के लिये अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े को इंसीडेंट कमाण्डर्स नियुक्त किया गया है। इनका सहयोग डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और नगर निगम अधिकारी करेंगे।

● कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेशानुसार संक्रमण की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं कंटेनमेंट एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट एरिया हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांसटीम जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपीडिमियोलाजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माईक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्युमेंटेशन स्टॉफ रखा जाना होगा व मेडिकल मोबाइल युनिट, जिसके अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पैरामेडिकल स्टॉफ, लैब टेक्निशियन व डाक्युमेंटेशन स्टॉफ का गठन किया गया है। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाईंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता-एलएलव्ही, ए एन एम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर (एमपीडब्ल्यू-टी बी एच व्ही) टीम वाइस एपी सेंटर से प्रति टीम पचास घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुये निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट नोडल आफिसर को उपलब्ध करा रहे हैं।

● समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मानिटरिंग प्रतिदिन करेंगे 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेशानुसार समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मानिटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं स्वांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को कोरेन्टाइन कराना जाना अति आवश्यक है, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके, जिनके कोरेन्टाइन किया गया है, उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक की सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट निगेटिव न आ जाये और यदि रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो, संबंधित के ट्रू कॉन्टेक्ट को 14 दिन तक होम कोरेन्टाइन में रखना होगा एवं फोलोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।

● जोनल अधिकारी क्षेत्र का सेनेटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित करें

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने जारी आदेशानुसार आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉटेक्ट ट्रेकिंग करते हुए समस्त संबंधितों से अनिवार्यतः संपर्क किया जाकर उन्हें भी कोरेंटाइन करवाने की कार्यवाही व उनकी भी प्रतिदिन संपर्क करते हुये संपर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग किया जाना सुनिश्चित करें। नगर निगम के जोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनेटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित होगा। सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल ऑफिसर द्वारा परीक्षण किये जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आइसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित करना है एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हैण्ड हाइजिन और पर्सनल हाइजिन के प्रोटोकोल पालन करवाने के निर्देश दिये गये हैं। समस्त कार्यकर्ता पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil bagora...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News