इंदौर
संस्था सृजन : वर-वधू अपना सेकंड डोज का प्रमाणपत्र देने पर ही सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होगें
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : देश मे कोरोना वेक्सीन लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में एक कदम ओर बढ़कर संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने भी एक अभिनव पहल की है. संस्था सृजन द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2021 को 91 जोड़ो का निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सम्मिलित होने वाले दूल्हा ओर दुल्हन को संस्था द्वारा सूचित कर दिया गया है कि दोनों को कोरोना वेक्सीन के सेकंड डोज का प्रमाणपत्र देने पर ही सामूहिक विवाह समारोह में शामिल किया जाएगा. संस्था सृजन द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियो से भी निवेदन किया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आप भी कोरोना का सेकेण्ड डोज अवश्य लगवाये साथ ही दूल्हा दुल्हन के परिवार और रिस्तेदारो को भी वेक्सीन का सेकंड डोज लगाने के लिये आग्रह किया जा रहा है. उक्त जानकारी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️