इंदौर
इंदौर की अनूठी पहल : महिलाओं के लिए होगा अलग से कोरोना वैक्सीनशन सेंटर
paliwalwani.comइंदौर. आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु शहर की विभिन्न 6 स्थानों पर महिला विशेष वैक्सीनेशन सेंटर्स का शुभारंभ कल प्रातः 8:00 बजे किया जावेगा। इन सभी 6 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर केवल महिलाओं के लिए वैक्सीन लगाने की सुविधा रहेगी तथा इसका संपूर्ण संचालन भी महिला कर्मचारियों द्वारा ही किया जावेगा. कलेक्टर श्री मनीष सिंह व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर जिले के नागरिको द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोग करने पर जिलावासियो का आभार व्यक्त किया.
●26 जून को 1.23 लाख से अधिक के वेक्सीनेशन का रखा लक्ष्य
निगम और प्रशासन ने इंदौर में आज 1.23 लाख वैक्सीनशन का लक्ष्य रखा है. आज सभी वैक्सीन सेंटर्स चालू रहेंगे जिसमे इंदौर नगर निगम मुख्यालय, निगम के समस्त जोनल कार्यालय, धनवंतरी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर, 56 दुकान, शहर में स्थित शॉपिंग मॉल, अन्य संस्थानों, व्यापारी क्षेत्रों एवं अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है. दिनांक 25 जून 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सबसे महत्वपूर्ण वेक्सीनेशन कार्य में विगत दिवस प्रदेश ही नही वरन देश में भी इंदौर जिले में सर्वाधिक नागरिको को वैक्सीन लगाई गई. इस पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर जिले के नागरिको द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोग करने पर जिलावासियो का आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि इंदौर के रहवासी बहुत ही सहयोगी है, उनके सहयोग व जिले के जनप्रतिनिधियो, विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, खेलकुल संगठन, स्वास्थ्य विभाग, मिडिया व अन्य सहयोगी संस्थाओ के सहयोग से इंदौर प्रदेश के साथ-साथ देश में भी एक दिन में ही 2 लाख से ज्यादा नागरिको को वैक्सीन लगाने वाला प्रथम शहर बना है, इसके लिये शहरवासी व समस्त सहयोगी संस्थान बधाई के पात्र है.
यह भी पढ़े : SMART CITY CONTEST 2020 : इंदौर को प्रथम स्थान पर, 20 में से 11 पुरुस्कार मध्यप्रदेश के नाम
यह भी पढ़े : INDORE UPDATE : अब सरकारी ऑफिस और शराब दुकानों में पूछा जायेगा वैक्सीन लगी की नहीं, आदेश जारी