इंदौर

सोशल मीडिया साइबर क्राइम में देशभर के 90% मामले संभाल रही इंदौर की कंपनी 'वाधवानी इंटरप्राइजेस'

Paliwalwani
सोशल मीडिया साइबर क्राइम में देशभर के 90% मामले संभाल रही इंदौर की कंपनी 'वाधवानी इंटरप्राइजेस'
सोशल मीडिया साइबर क्राइम में देशभर के 90% मामले संभाल रही इंदौर की कंपनी 'वाधवानी इंटरप्राइजेस'

इंदौर :

साइबर क्राइम से आज हर तीसरा व्यक्ति किसी ना किसी रूप से ग्रसित है. सोशल मीडिया के इस युग में जिस गति से हम तरक्की कर रहे हैं, उसी गति से साइबर अपराध भी आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन इस साइबर अपराध पर रोक लगाने का जिम्मा मध्य प्रदेश की आधुनिक नगरी इंदौर की एक कंपनी वाधवानी इंटरप्राइजेस उठा रही है. वाधवानी इंटरप्राइजेज देशभर के लगभग 90% सोशल मीडिया साइबर क्राइम के मामले संभाल रही है.

इस कंपनी की शुरुआत जाने-माने साइबर एक्सपर्ट सनी वाधवानी ने साल 2016 में की थी. साइबर एक्सपर्ट सनी वाधवानी एवं उनकी टीम की मेहनत की बदौलत कंपनी ने अपने शुरुआती 4 सालों में ही विश्व भर में 500 से अधिक क्लाइंट्स का एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर लिया. $1000 से भी कम पूंजी से शुरू की गई कंपनी सफलता के नए आयाम लिख रही है. कंपनी विश्व भर में अपने ग्राहकों को उन्नत तकनीक की मदद से आधुनिक समाधान प्रदान कर रही है.

कंपनी के प्रबंध निदेशक सनी वाधवानी अपने लेक्चर और सेमिनार के जरिए अब तक ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध से संबंधित 5000 से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैला चुके हैं. सनी वाधवानी द्वारा 'वाधवानी इंटरप्राइजेस' के माध्यम से डिजिटल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल प्रोडक्शन एवं डिजिटल पब्लिशिंग जैसे विषयों में क़रीब 2500 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.

साइबर एक्सपर्ट सनी वाधवानी के नाम QWERTY कीबोर्ड पर 1.801 सेकंड में A से Z टाइप करने एवं अंग्रेजी पंग्राम टाइपिंग के विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसके साथ ही आईनॉक्स इंसिग्निया और इंदौरी आर्टिस्ट द्वारा आयोजित लेट्स इन्फ्लुएंस में इंदौर के टॉप इन्फ्लुएंसर्स के खिताब से भी सनी वाधवानी को अलंगकृत किया गया. सनी मध्य भारत के पहले डिजिटल मार्केटिंग कॉन्क्लेव के सुपर 30 में इंदौर के सबसे कम उम्र के डिजिटल उद्यमी भी रह चुके हैं. साथ ही सनी वाधवानी का नाम मिडिया समूह पत्रिका द्वारा अपने हुनर से समाज में बदलाव लाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाली 'पत्रिका 40 अंडर 40' में भी दर्ज है.

सनी वाधवानी द्वारा समय-समय पर शहर के नेत्रहीन बच्चों के बीच तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार किए जाते हैं, जिसके लिए हेलेन केलर अकैडमी ब्लाइंड स्कूल द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News