इंदौर
इंदौर को दी 565 करोड़ की सौगात : आपातकाल देश के लोकतंत्र पर काले धब्बे के समान-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
sunil paliwal-Anil Bagora
"आपातकाल विभीषिका" : "संविधान हत्या दिवस" के रूप में मनाया
इंदौर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने आज इंदौर को कई बड़ी सौगातें भी दी। वे आपातकाल की विभीषिका पर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ नागरिक भवन 'स्नेह धाम' का लोकार्पण किया और 381 करोड़ की लागत से पूरे होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
565 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को 565 करोड़ रुपये से अधिक के लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इस मौके पर लगभग 90 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 476 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। एमआर-11 की मास्टर प्लान की रोड के अलावा योजना 136 में बनाई जाने वाली 100 करोड़ की बिल्डिंग सहित टीपीएस योजनाओं के कई विकास कार्य और पानी की टंकियों के निर्माण का शिलान्यास किया।
प्राधिकरण द्वारा टीपीएस-4 में रोड और क्रश बैरियर का निर्माण, मास्टर प्लान की सड़क, बिजली के सब स्टेशनों के निर्माण, योजना 166 में विद्युतीकरण, टीपीएस-10 में ग्राम बांगड़दा, पाल कांकरिया, टिगरिया बादशाह में विकास कार्य के अलावा योजना 151 और 169बी में 21 मीटर ऊंची पानी की टंकियों का निर्माण भी कराया जा रहा है।
आपातकाल के विरुद्ध लड़ाई देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी
देश में आपातकाल लागू होने की 50 वीं वर्षगांठ को बुधवार को "संविधान हत्या दिवस" के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में "आपातकाल विभीषिका" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आपातकाल के विरुद्ध लड़ाई, देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी।
आपातकाल देश के लोकतंत्र पर काले धब्बे के समान
आपातकाल के दौरान न्यायालयों के फैसलों को पलट दिया गया। आपातकाल देश के लोकतंत्र पर काले धब्बे के समान था। उन्होंने कहा कि आज से 50 वर्ष पूर्व 25 जून 1975 को जिन लोगों ने देश में आपात काल लागू किया था, वे ही इस कलंक के लिए जिम्मेदार हैं और वे कभी भी इस कलंक से मुक्त नहीं हो सकते हैं। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और विधायक महेंद्र हार्डिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। उस दौर में हजारों निरपराध लोगों को जेलों में बंद कर दिया गया है। आपातकाल में लोगों पर बेइंतहा अत्याचार किए गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में लोकतंत्र की रक्षा के लिए दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के योगदान का स्मरण भी किया।