मध्य प्रदेश
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीतू पटवारी पर जमकर सियासी प्रहार किया, कहा-ये कुर्सी का अपमान
indoremeripehchan.in
गुना. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मल खिलाने का झूठा आरोप लगाने का दबाव बनाने के मामले में FIR हुई है। इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन पर जमकर सियासी प्रहार किया। उन्होंने इसे घिनौनी हरकत बताते हुए कुर्सी का अपमान करना बताया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने और देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा अब देश और प्रदेश को बदनाम करने की बन चुकी है। जनता ने उसे जो स्थान दिया है, वह वहीं रहने लायक है।
उन्होंने यह भी कहा कि झूठ बोलना देश के विरुद्ध टिप्पणी करना, उनसे क्या अपेक्षा की जाएगी। यही अपेक्षा की जाएगी कि जो कुशासन से सुशासन की सरकार बनी। उस सुशासन की सरकार को नीचे दिखाने का काम और वो भी रिश्वत देकर, ऐसी घिनौनी हरकत, ऐसे पद के व्यक्ति जिसकी जिम्मेदारी पूरे प्रदेश की हो, यह उस कुर्सी का अपमान है।
अशोकनगर में युवक को कथित मल खिलाने के मामले का पीड़ित युवक गजराल लोधी ने खुद इसका खंडन किया है। उसने बताया कि जीतू पटवारी ने उसे मोटरसाइकिल दिलाने और आर्थिक मदद दिलाने का वादा कर मल खिलाने का आरोप लगाने के लिए कहा था। मामला सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।