Friday, 18 July 2025

इंदौर

विश्व नशा मुक्ति दिवस : नारकोटिक्स अधिकारियों ने नशा छोड़ने वालों से किया संवाद

paliwalwani
विश्व नशा मुक्ति दिवस : नारकोटिक्स अधिकारियों ने नशा छोड़ने वालों से किया संवाद
विश्व नशा मुक्ति दिवस : नारकोटिक्स अधिकारियों ने नशा छोड़ने वालों से किया संवाद

अनिल पुरोहित

इंदौर. जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित एक उमंग नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र राघव परिवार सुदामा नगर इंदौर पर विश्व नशा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

केंद्र के अजय शर्मा ने बताया कि नशा छोड़ने वाले लोगों के बीच डीएसपी नारकोटिक्स संतोष हाडा और उनके सहयोगी टीआई पीएस कायत, एसआई अजय शर्मा जी स्टेट काउंसलर रजत शर्मा (नागदा) केशव शर्मा एवं उनका नुक्कड़ ग्रुप द्वारा संस्थान में नशे से जीवन को बचाने के उद्देश्य से सभी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में नाट्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

सभी अतिथियों और वक्ताओं ने मरीजों से संवाद कर बताया कि किस प्रकार नशे से दूर होकर वह खुद को और अपने परिवार को खुशहाल रख सकते हैं. इसके साथ ही संस्था से अपने नशे का इलाज करवा कर समाज की मुख्य धारा में लौटे लोगों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राधा अजय शर्मा द्वारा किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News