इंदौर

इंदौर का 12 वीं का छात्र निखिल लश्करी मुहाड़ी वाटरफॉल में बहा : मौत

Paliwalwani
इंदौर का 12 वीं का छात्र निखिल लश्करी मुहाड़ी वाटरफॉल में बहा : मौत
इंदौर का 12 वीं का छात्र निखिल लश्करी मुहाड़ी वाटरफॉल में बहा : मौत

इंदौर : 

खुडै़ल थाना क्षेत्र की कम्पैल पुलिस चौकी इलाके में आने वाले मुहाड़ी वाटर फॉल में सुखलिया का एक स्टूडेंट निखिल लश्करी (17) बह गया। पुलिस और स्थानीय गोताखोरो ने सर्चिंग अभियान चलाकर निखिल के शव को ढूंढ निकाला।

कम्पैल चौकी प्रभारी ने निखिल की मौत की पुष्टि की है। वह अपने पांच नाबालिग दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नदी के रास्ते छुपकर वाटर फाल पहुंचा था। यहीं उसका पैर स्लिप हुआ और बह गया। उसके पांचों दोस्तों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। लापता स्टूडेंट केंद्रीय स्कूल में 12वीं में पढ़ता था।

कम्पैल पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिसौदिया के मुताबिक इंदौर से 28 किमी दूर स्थित इस फॉल पर निखिल लश्करी निवासी सुखलिया और उसके पांच दोस्त सिद्धार्थ यादव, ताहिर, विनित, ऐवीजी और आदी पिकनिक मनाने यहां पर आए थे। निखिल केंद्रीय विद्यालय का छात्र था और वहां से सीधे दोस्तों के साथ फॉल पर आ गया था। उसने परिवार को भी नहीं बताया था।

गांव वालों ने सभी को घटनास्थल से दो किमी पहले ही रोक कर कहा था कि झरने की तरफ तेज बारिश हो रही है, वहां जाना अभी खतरे से खाली नहीं है। गांव वालों के मना करने के बाद सभी दोस्त पहाड़ी से नीचे उतर कर नदी के किनारे झरने के पास जाकर नहाने लगे। यहां पर निखिल गहरे पानी में चला गया और तेज धार में बह गया।

फाल में गिरे नाबालिग को एसडीआरएफ, पुलिस और गांव के गोताखोरों सहित 10 से ज्यादा लोगों की टीम ने लगातार सर्चिंग कर निखिल के शव को बाहर निकाला। कम्पेल चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि पिकनिक मनाने आए 6 दोस्त स्कूल से सीधे घटनास्थल पर पहुंचे थे। वह अपने परिजनों को बिना बताए पिकनिक मनाने आए थे।

परिवार का इकलौता बेटा, सभी दोस्त 12 वीं क्लास के स्टूडेंट

सिसौदिया ने बताया कि जो प्राथमिक जानकारी मिली है उसके अनुसार निखिल अपने परिजन का इकलौता बेटा था। परिवार में उसकी एक बहन है। वह चिडियाघर के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय में 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था। दोस्त ताहिर ने बताया कि निखिल और हिमांशु ऊर्फ ऐवीजी साथ में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। जबकि हम अन्य 4 दोस्त प्राइवेट फॉर्म भरकर 12वीं की तैयारी कर रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News