Wednesday, 02 July 2025

इंदौर

indoremeripehchan : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का शपथविधि समारोह 25 मई को

अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल
indoremeripehchan : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का शपथविधि समारोह 25 मई को
indoremeripehchan : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी का शपथविधि समारोह 25 मई को

अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल

इंदौर.

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की नवीन निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी को विजय प्रमाण पत्र वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 25 मई 2025 रविवार को सायं 5ः00 बजे पालीवाल समाज भवन माँ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर, 152 इमली बाजार, राजबाड़ा स्थित इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा हैं.

इस अवसर पर सभी निर्वाचित प्रत्याशी के साथ अध्यक्ष पद पर श्री राकेश जी जोशी, उपाध्यक्ष पद पर श्री भोलाराम जी पुरोहित, सचिव पद श्री ललित जी पुरोहित, सह सचिव श्री सुरेश जी जोशी कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल जी जोशी, उपकोषाध्यक्ष श्री अभिषेक जी उपाध्याय सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य श्री वासुदेव जी पुरोहित, श्री लक्ष्मण जी जोशी, श्री हरीश जी जोशी, श्री ओम जी जोशी, श्री पवन जी जोशी को मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी, चुनाव अधिकारी श्री सुनील जी पुरोहित एवं श्री घनश्याम डी. जोशी द्वारा नागेश्वर महादेव, माँ अन्नपूर्णा देवी, माँ राकडी माता के समक्ष प्रमाण पत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता और समाज सेवा संकल्प के साथ की शपथ दिलाई जाएगी.

इसी प्रक्रिया में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने वाले सभी चुनाव अधिकारियो को समाज की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. समारोह में समाज के सभी गणमान्य समाजबंधुओ एवं पत्रकार बंधुओ से अनुरोध है कि अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्जकरा इस आयोजन के साक्षी बने. उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी श्री सुनील जी पुरोहित ने पालीवाल वाणी को प्रदान की गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News