इंदौर

महाकाल लोक के भव्य एवं दिव्य लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा इंदौर : भक्ति, उल्लास और उमंग से सराबोर

sunil paliwal-Anil paliwal
महाकाल लोक के भव्य एवं दिव्य लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा इंदौर : भक्ति, उल्लास और उमंग से सराबोर
महाकाल लोक के भव्य एवं दिव्य लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा इंदौर : भक्ति, उल्लास और उमंग से सराबोर
  • महाकाल लोक के भव्य एवं दिव्य लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा इंदौर

  • आगामी 11 अक्टूबर को इंदौर होगा भक्ति, उल्लास और उमंग से सराबोर

  • जगह-जगह होंगे कार्यक्रम-तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

इंदौर : उज्जैन में 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह के लिए इंदौर जिले में भी व्यापक तैयारियां जारी है। महाकाल लोक के भव्य एवं दिव्य लोकार्पण समारोह का साक्षी इंदौर भी बनेगा। इस दिन इंदौर के लगभग सभी मंदिरों और धार्मिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पूरा इंदौर भक्ति, उल्लास और उमंग से सराबोर रहेगा। कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में आज रविंद्र नाट्य गृह में विभिन्न मंदिरों के संचालकों और धर्मगुरुओं तथा धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

.यह बैठक कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सभापति श्री मुन्नालाल यादव, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, श्री गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, अपर कलेक्टरगण श्री पवन जैन, श्री अभय बेडेकर तथा श्री राजेश राठौर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण भी मौजूद थे। बैठक में राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। साथ ही इंदौर जिले में स्थित सभी मंदिरों के संचालकों को उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया गया। सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि 11 अक्टूबर का आयोजन इतिहास के स्वर्णिम अध्याय में लिखा जायेगा। इस कार्यक्रम में हम साक्षी बने.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News