इंदौर

indore update : काकोली के राम का अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन

sunil paliwal-Anil paliwal
indore update : काकोली के राम का अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन
indore update : काकोली के राम का अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन

इंदौर : रंगशाला प्रोडक्शन की फिल्म काकोली के राम का 10 और 11 नवम्बर 2022 को होने वाले अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल के लिए आधिकारिक तौर पर चयन कर लिया गया है। मालवा प्रांत से बनने वालीसंभवतः यह पहली फिल्म है, जिसका चयन अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है। इस फिल्म फेस्टिवल में चयन की निर्धारित शर्तें और जूरी की कसौटी काफी कड़ी होती हैं।

काकोली के रामकी निर्माता एवं रंगशाला प्रॉडक्शन की प्रमुख श्रीमती साधना मादावत जैन ने बताया कि फिल्म का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि में रामलीला और ग्रामीणों द्वारा निभाए गए चरित्र को आज से जोड़ती है। राम के किरदार से मिली सकारात्मक ऊर्जा किस तरह निराशा पर विजय दिलाती है यह फिल्म में कलात्मक रूप से दर्शाने का प्रयास किया गया है। फिल्म किसानों की समस्याओं को छूते हुए मौजूदा हालात की बात करती है औरफिर रामलीला के जरिए एक राह भी सुझाती है।

अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में काकोली के राम के चयन पर श्रीमती जैन ने कहा कि फिल्म का चयन इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि इस फिल्म का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा (खासकर शूटिंग) मालवा में ही बना है। उन्होंने कहा कि नामांकन और चयन के बाद हमें उम्मीद है कि फिल्म अपने कथानक के माध्यम से ज्यूरी तक किसानों या आम आदमी को रण नहीं छोड़ने का सन्देश पहुंचा सकेगी।  

रंगशाला प्रॉडक्शन के बैनर तलेबनी इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अमित रॉय ने किया हैं, फिल्म में कला निर्देशन हिमांकी मादावत जैन और पुलकित सेठिया का है। फिल्ममें मुख्य भूमिकाएं प्रियांक टटारिया, बेबी तमन्ना जैन,दीपक चौहान, सीमा रॉय,  अंकुश रत्नानी, मुजफ्फर खान, अमितघोष ,मधु वेद, मनोज काला, प्रभात दुबे, आशीष सम्वत्सर, अजयजैन, प्रथम जैन आदि ने निभाई हैं. सम्पादन इलैशा जैन और अमित घोष ने किया है. प्रोडक्शन टीम में अनिता गंगवाल, पंखुरी जैनकी भूमिका मुख्य रही। इस फिल्म के प्रोडक्शन हैड अनूप जैन हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News