इंदौर
इंदौर अपडेट : अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा 4 अप्रैल को आयोजित एक दिवसीय 36 वां वैश्य विशिष्ट श्रेणी परिचय सम्मेलन स्थगित
paliwalwani.comइंदौर : (विनोद गोयल...✍️) अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा 4 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाला एक दिवसीय वैश्य समाज का 36 वां वैश्य विशिष्ट श्रेणी परिचय सम्मेलन विधवा, विधुर, तलाक शुदा, प्रौढ़ 35 से अधिक उम्र के प्रत्याशियों हेतु परिचय सम्मेलन वर्तमान कोरोना काल एवं अनुमति नहीं मिलने के कारण स्थगित कर दिया गया हैं. स्थिति सामान्य होने पर नई तिथि की घोषणा की जावेगी. ग्रुप के समन्वयक राजेश गर्ग, अध्यक्ष संजय मंगल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था को अभी तक सम्मेलन हेतु 125 से अधिक प्रविस्ट्रिया प्राप्त हुई है. हम उन्हें उनके योग्य प्रत्याशियों की पूर्ण सूची ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहे हैं. संस्था को प्राप्त बायोडाटा को मिलन परिचय पुस्तिका में भी प्रकाशित करने के प्रयास जारी हैं. ग्रुप के प्रमुख संचालक शिव जिंदल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि प्राप्त प्रविस्ट्रियों को एक दूसरे से मिलवाने के दौरान ही संस्था को संबंध करवाने में सफलता मिल गई हैं. इंदौर निवासी मनीष मित्तल जो कि एक तलाकशुदा प्रत्याशी का संबंध वैश्य समाज दमोह की प्रत्याशी अंजली से तय करवा दिया गया. इनका विवाह समारोह भी ग्रुप परिवार द्वारा आयोजित होगा. अन्य 4 प्रकरणों पर अभी संस्था के माध्यम बातचीत जारी हैं. ग्रुप के संचालक विनोद अग्रवाल ने बताया कि पारिवारिक एवं सामाजिक विवाद निपटान हेतु अनेक आवेदन मिले हैं. सम्मेलन कब होगा उसकी विधिवत जानकारी आप सभी को सोशल मीडिया और सामाजिक संगठनों के माध्यम तक पहुंचा दी जाएगी.