इंदौर

indore update : ट्राफिक सिग्नलों पर सेंसर लगाकर ट्राफिक कंट्रोल करने हेतु पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

sunil paliwal-Anil paliwal
indore update : ट्राफिक सिग्नलों पर सेंसर लगाकर ट्राफिक कंट्रोल करने हेतु पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
indore update : ट्राफिक सिग्नलों पर सेंसर लगाकर ट्राफिक कंट्रोल करने हेतु पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

इंदौर : शहर के बढ़ते ट्राफिक और सिग्नल पर लगने वाले जाम की समस्याओं के निपटान के लिए गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं अ.भा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, समाजसेवी मदन परमालिया, विजय राठौर, संजय जयंत एवं राहुल अय्यर ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायाणचारी मिश्र को उनके कमिश्नर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन देते हुए सत्यनारायण पटेल ने बताया कि ट्राफिक सिग्नलों पर इलेक्ट्रानिक सेंसर लगाए जाए, जिससे ट्राफिक कंट्रोल किया जा सकता है. जिस और गाडिय़ों की लम्बी कतार लगी हो उसे ज्यादा से ज्यादा टाईम दिया जा सके और ट्राफिक पर कंट्रोल पाया जा सके.

साथ ही व्यापारिक क्षेत्र जैसे राजबाड़ा, सराफा, सीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा मार्केट आदि में उपभोक्ता बड़ी तादाद में आते हैं, वहां के व्यापारियों द्वारा लगाए जाने वाले वाहनों को पार्किंग स्थलों पर लगाने की सलाह दी जाए, ताकि सड़के खुली रहे और आने वाले उपभोक्ताओं को भी परेशानी ना हो. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से गतिमान रहे. ज्ञापन का वाचन मदन परमालिया ने किया. प्रतिउत्तर में कमिश्नर श्री मिश्र ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस सुझाव को अमल में लाकर हम शीघ्र ही सेंसर लगाकर यातायात सुगम करेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News