इंदौर
indore update : नगर पालिक निगम कर्मचारियों और पेंशनरों का मेडिकल भत्तों में वृद्वि
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
इंदौर नगर पालिक निगम के समस्त कर्मचारियों को मिलने वाला चिकित्सा भत्ता आगामी 1 अप्रैल 2023 से दोगुना किए जाने के आज आदेश हुए. इसी तरह पेंशनरों के भी चिकित्सा भत्तों में बढ़ोतरी की गई हैं.
नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त प्रतिभा पाल ने प्रभारी सामान्य प्रशासन विभाग की प्रस्तावना पर सदन में दिनांक 6 दिसंबर 2022 को दी गई, ससहमति के प्रकाश में निगम प्रस्ताव क्रमांक 49 दिनांक 6 दिसंबर 2022 सर्वानुमति से पारित किया गया हैं. इसके फलस्वरूप आज दिनांक 15 मार्च 2023 को आदेश क्रमांक 1311 जारी किया. आदेश के अनुसार वर्तमान में निगम में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी/सफाई संरक्षकों को चिकित्सा भत्ता ₹1000 प्रतिमाह वेतन के साथ-सथ पेंशनरों और परिवार पेंशनर्स को ₹ 500 प्रतिमाह पेंशन के साथ दिया जा रहा हैं, जो आगामी दिनांक 1 अप्रैल 2023 से ₹ 1000 के स्थान पर ₹ 2000 तथा ₹500 के स्थान पर ₹1000 प्रतिमाह दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई.
इंदौर नगर पालिक निगम के कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महापौर एवं निगम आयुक्त निगम कर्मचारियों के हित में निर्णय लेते हुए दैनिक वेतनभोगी एवं विनियमित कर्मचारियों को सातवां वेतनमान के साथ-साथ दैनिक वेतनभोगियों को विनियमित करने और विनियमित कर्मचारीयों को स्थाईकर्मी को वेतनमान दिए जाने की मांग भी की गई.