इंदौर
इंदौर अपडेट : 805 नए कोरोना संक्रमित मरीजों ने तोड़ा रिकॉर्ड, बार्डर लाइन पर चल रहा है इंदौर
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 5 अप्रैल 2021 सोमवार को कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 805 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से इंदौर की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई हैं, 6319 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 436 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5377 नेगेटिव है, इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 74029 हो गई है. साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 31 आई। कल तक कुल 977 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 5875 हो गई है। 516 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल दिनांक तक कुल 67177 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से 00 डिस्चार्च हुए. कल तक कुल सैंपल संख्या 956988 तक पहुंच गई. अप्रैल माह की शुरूआत ही खतरे के निशान से हुई जो लगातार चौथे दिन भी 700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद कल 805 रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिले. कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. संक्रमित मरीजों ने इंदौर में खतरा बढ़ा दिया है. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा लगातार जागरूकता का संदेश देकर कोरोना से संबंधित अपील का इंदौरवासीयों पर कोई भी असर पड़ा. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर की स्थिति चिंताजनक है, 3 से 4 दिन में स्थिति काबू में नहीं आई तो सख्त कदम उठाएंगे. बार्डर लाइन पर चल रहा है इंदौर. स्थिति की समीक्षा कर बढ़ाएंगे पाबंदियां. नगर निगम कार्यवाही हमारे निर्देशों पर कर रहा है काम. मास्क नहीं पहनेगे तो उचित दंड के साथ पुलिस कार्यवाही भी करेगें. नोट : सुविधानुसार Corona Bulletin चार्ट देखे : (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️