इंदौर

इंदौरवासियों को मिलेगी राहत : इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के सहयोग से कोरोना मरीजों को ऑनलाइन परामर्श तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विधानसभावार की गई चिकित्सकों की व्यवस्था : 81 वरिष्ठ चिकित्सक संभालेंगे कोरोना के इलाज की व्यवस्था : कलेक्टर श्री मनीष सिंह

Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौरवासियों को मिलेगी राहत : इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के सहयोग से कोरोना मरीजों को ऑनलाइन परामर्श तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विधानसभावार की गई चिकित्सकों की व्यवस्था : 81 वरिष्ठ चिकित्सक संभालेंगे कोरोना के इलाज की व्यवस्था : कलेक्टर श्री मनीष सिंह
इंदौरवासियों को मिलेगी राहत : इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के सहयोग से कोरोना मरीजों को ऑनलाइन परामर्श तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विधानसभावार की गई चिकित्सकों की व्यवस्था : 81 वरिष्ठ चिकित्सक संभालेंगे कोरोना के इलाज की व्यवस्था : कलेक्टर श्री मनीष सिंह

इंदौर । कोरोना मरीजों को कोरोना के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन ने इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के सहयोग से बड़ी सुविधा दी है। अब 81 ऐसे चिकित्सकों की व्यवस्था की है जो कोरोना मरीजों को ऑनलाइन परामर्श देंगे। घर पर जाकर मरीज को देख सकेंगे, वीडियों कॉल अथवा फोन पर परामर्श दे सकेंगे, अपने मरीजों के स्वास्थ्य हित के लिए विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक सामंजस्य कर सकेंगे ताकि उनके मरीज स्वस्थ हो सके। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन इन्दौर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी एवं डॉ. साधना सोडानी, द्वारा जिला प्रशासन से चर्चा कर इन्दौर शहर के रहवासियों एवं नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न डॉक्टरों की एक सूची तैयार की गई है। इस सूची में शहर में प्रैक्टिश करने वाले जनरल प्रैक्टिशनर, मेडिसिन, चेस्ट एक्सपर्ट आदि डाक्टरों के नाम शामिल किए गये है। सूची में शामिल डॉक्टर्स वर्तमान कोरोना त्रासदी में किसी भी श्रेणी के मरीजों को जिसमें कोविड भी सम्मिलित है, घर जाकर, वीडियों कॉल पर अथवा फोन पर परामर्श दे सकेंगे। इस आदेश में इन डाक्टरों का विवरण तथा मोबाईल नंबर उल्लेखित है। शहर के नागरिक इन डाक्टरों से सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकते है। इस आदेश में उल्लेखित डाक्टर अपनी एक्सपर्ट सेवाओं, घर पर मरीजों को देखने आदि के संबंध में अपना परामर्श शुल्क लेकर उपचार दे सकेंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने चिकित्सकों से कहा है कि वर्तमान कोविड को देखते हुये परामर्श शुल्क को जितना उचित एवं कम हो लिया जाये।

● विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1

डॉ. सुनील बांठिया 9826041451, डॉ. जी. एस. टूटेजा, जे.एस. 9752068649, डॉ. विजय हरलालका 9826210412, डॉ. राजेश दशोरे 9826053435, डॉ. वल्लभ मूंदड़ा 9826222552, डॉ. रूपेश मोदी 9827036032, डॉ. महेश गुप्ता 9425104479, डॉ. कमलजीत सबरवाल 9826013459 तथा डॉ. दिलीप बालानी 9425057575

● विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2

डॉ. सुरेन्द्र बापट 9826057666, डॉ. प्रवीण दानी 9827025587, डॉ. मनोज केला 9630408251, डॉ. गूंजन केला 9329023535, डॉ. सुबोध जैन 9425320521, डॉ. अरविंद गेदाम 9827288440, डॉ. राजेश माहेश्वरी 9425054455, डॉ. मनीष बिंदल 9425319797, डॉ. सुनील बारोड़ 9893237007, डॉ. आशीष बडीका 8120053337, डॉ. आनंद राव पवार 9425715701, डॉ. सौरभ मालवीय 9406880677, डॉ. भरत रावत 9717783168, डॉ. अभ्युदय वर्मा 7869270767, डॉ. सूरज वर्मा 7303991091, डॉ. आशीष बागड़ी 9617139936, डॉ. अर्पित तिवारी 9893755353, डॉ. निखलेश जैन 9424443798, डॉ. अलकेश जैन 9926073919 तथा डॉ. नितीन मोदी 9826612225

● विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3

डॉ. शेखर राव 9826060629, डॉ. रवि वर्मा 9425056231, डॉ. सुनंदा जैन 9826043390, डॉ. दिव्यांशु गोयल 9826060933, डॉ. आशीष जिंदल 9827622310, डॉ. तनमय चौधरी 9826711010, डॉ. अशोक जैन 9303271447, डॉ. अर्पण जैन 9826038833, डॉ. विनय तंन्तुवय 9826030049, डॉ. राजेश कुटूम्बले 9826329353, डॉ. जितेन्द्र बंसल 9827237863, डॉ. तनय जोशी 9179279361 तथा डॉ. विवेक दुबे 9425077752

● विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4

डॉ. निर्मल लखोटिया 9827074062, डॉ. नटवर सारदा 7440443321, डॉ. ए.के. पंचोलिया 9827027920, डॉ. दिग्विजय नीमा 9826010949, डॉ. वी.एस. सारदा 9302103214, डॉ. सतीश लाहोटी 9827236967, डॉ. महेश राठी 9826313130 तथा डॉ. बी.के. खण्डलेवाल 9425056599

● विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5

डॉ. उल्हास महाजन 9826028555, डॉ. प्रणय महाजन 9977333544, डॉ. मनीष माहेश्वरी 9826252228, डॉ. संजय जैन 9827034115, डॉ. हंशमुख गांधी 9826075599, डॉ. बी.डी. गुप्ता 9993677186, डॉ. साकेत जती 9827023555, डॉ. नितीन शाहू 9826049163, डॉ. संजय धानूका 9827097521, डॉ. संदीप झुलका 9977999687, डॉ. अभिषेक गुप्ता 9907019230, डॉ. संजय लोंधे 9826025548 तथा डॉ. राजेश भरानी 9826082202

● विधानसभा क्षेत्र राऊ

डॉ. सतीश जोशी 9755586971, डॉ. प्रमोद नीमा 9826042352, डॉ. संजय गुजराती 9827030536, डॉ. हेमंत आठवाले 8720000843, डॉ. आर. सी. शर्मा 9826047621, डॉ. अविनाश देओले 9826076045, डॉ. विनोद राय 8120898844, डॉ. साधना सोडानी 9617770161 तथा डॉ. राजेन्द्र सोडानी 9425063403

● विधानसभा क्षेत्र महू

डॉ. मलय कूमुट 9826026031, डॉ. राजेन्द्र जोशी 9303225752, डॉ. प्रखर अग्रवाल 9993347007, डॉ. राहुल मेवारा 9827024802, डॉ. अश्विनी जायसवाल 9826019722, डॉ. वैभव तिवारी 9827504544, डॉ. सुरेश चौहान 9827055588, डॉ. एफ. जोहर 9425064876 तथा डॉ. किशोर मित्तल 9425053364

चिकित्सकों की व्यवस्था

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कमला देवी बागोरा का गीताजंलि हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन https://paliwalwani.com/indore/condolence-message-smt-kamala-devi-bagora-mother-power-of-paliwal-society-dies-accidentally-at-geeta?mp_campaign=social_share  ● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कमला देवी बागोरा का गीताजंलि हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन https://paliwalwani.com/indore/condolence-message-smt-kamala-devi-bagora-mother-power-of-paliwal-society-dies-accidentally-at-geeta?mp_campaign=social_share  ● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

चिकित्सकों की व्यवस्था

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News