इंदौर

48% लोगो के वैक्सीनशन के साथ इंदौर देश में दूसरे पायदान पर

Paliwalwani
48% लोगो के वैक्सीनशन के साथ इंदौर देश में दूसरे पायदान पर
48% लोगो के वैक्सीनशन के साथ इंदौर देश में दूसरे पायदान पर

इंदौर l स्वछता में अपनी धाक ज़माने के बाद अब इंदौर वैक्सीनशन में भी देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा टीके लगाये गये है. पहले नम्बर पर अपनी शहर की 50 प्रतिशत आबादी को टीके लगा कर कोलकाता सबसे आगे है। 48% आबादी के साथ टीकाकरण में इंदौर देश में दूसरे नंबर पर है। इंदौर में रोज औसतन 15 हजार डोज लग रहे हैं। यही रफ्तार रही तो पहले डोज का लक्ष्य सितंबर तक पूरा हो पाएगा। दोनों डोज लगने में तो यह साल गुजर जाएगा। अभी तक पात्र आबादी में सिर्फ 8% को ही दोनों डोज लगे हैं। ज्ञात हो की 28 लाख की आबादी वाले शहर में 13.51 लाख यानी 48 फीसदी को पहला डोज लग गया, वहीं दूसरा डोज 2.29 लाख लोगों को ही लगा। कुल वैक्सीन डोज 15 लाख 80 हजार हो चुके हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News