इंदौर
INDORE : जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों को जीरो टेक्निक सर्जरी से मिल रहा है जल्द आराम
Paliwalwaniइंदौर अब मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहा है। इसके तहत यहां पर मेडिकल के क्षेत्र में हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर पाने वाले मरीजों के हित में काम करने वाले शैल्बी हास्पिटल्स द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण के लिए अपनाई जा रही जीरो टेक्निक के जरिए जोड़ों के दर्द से पीडि़त मरीज को बहुत ही कम समय में निजात मिल रही है।
शैल्बी हास्पिटल्स में जोड़ प्रत्यारोपण, हड्डी रोग एवं रीढ़ की हड्डी स्पाइन रोग के इलाज में रोज नए कीर्तिमान रचे जा रहे हैं। मेडिकल क्षेत्र में बेहतर सेवा लेने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के हर कोने से लोग डॉक्टरों की सेवा लेने इंदौर व अहमदाबाद आते हैं। शैल्बी हास्पिटल्स ( द्वारा शहर में जोड़ प्रत्यारोपण जीरो टेक्निक द्वारा किया जा रहा है। यह तकनीक विश्व के सुप्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. विक्रम शाह एवं उनकी टीम द्वारा विकसित गई है। डॉ. विक्रम शाह का कहना है कि रोबोटिक सर्जरी के लिए भी आपको सर्जन की ही आवश्यकता लगेगी, क्योंकि रोबोट अपने आप तो मरीज की जांच कर उसकी सर्जरी नहीं कर देगा। इसलिए हमारे द्वारा अपनाई जाने वाली जीरो टेक्निक से जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मरीज मात्र 25 मिनट में ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ जाता है और सर्जरी के बाद केवल 3 घंटे में ही चलने लगता है। जीरो टेक्निक से मध्यमवर्गीय परिवार के लोग भी अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ों के दर्द से कम खर्च में निजात दिला सकते हैं।