इंदौर
Indore news : विश्व में प्रसिद्ध इंदौर की रंगपंचमी की गेर 30 को
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. विश्व में प्रसिद्ध इंदौर की रंगपंचमी की गेर (Indore’s Rangpanchami festival) 30 मार्च 2024 को निकलने वाली है. गेर में 75 साल से एक क्रम में कई संस्थाओं की गेर निकलती है. इस साल गेर के क्रम में बदलाव करने का फैसला लिया था लेकिन वह वापस हो गया है.
सभी गेर अब अपने पुराने क्रम और टाइमिंग से ही निकलेंगी. वहीं गेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. रंगपंचमी की गेर हर साल की तरह सुबह 10.00 बजे टोरी कॉर्नर से शुरू होगी. गोराकुंड से राजवाड़ा तक निकलेगी.
आयोजक शेखर गिरी, कमलेश खंडेलवाल और अन्य सदस्यों ने बताया कि हमेशा की तरह रंगपंचमी पर टोरी कॉर्नर की गेर सबसे आगे ही रहेगी. भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्यसिंह की राधाकृष्ण फागयात्रा पहले की तरह तीसरे नंबर पर आएगी. विधायक के बेटे की फागयात्रा को सबसे पहले क्रम में किया गया था.
वहीं टोरी कार्नर को पहले नंबर से पीछे करते हुए दूसरे नंबर पर कर दिया था. टोरी कॉर्नर के आयोजकों ने इस पर ऐतराज जताया था और इसे परंपरा टूटने वाली बात कही थी. इसके बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन के द्वारा पहले लिए गए फैसले से गेर के कुछ आयोजक संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में गुरुवार को दोबारा बैठक हुई और फिर से यह मुद्दा उठा. टोरी कॉर्नर गेर के आयोजक शेखर गिरी ने परंपरा को यथावत रखने का अनुरोध किया. कहा कि गेर का जो कार्यक्रम पारंपरिक है, उसे नहीं बदला जाना चाहिए. इसके बाद बदलाव का फैसला वापस ले लिया गया.
अब गेर की शुरुआत पहले की तरह टोरी कॉर्नर की गेर से ही होगी. दूसरे नंबर पर मॉरल, तीसरे पर हिन्द रक्षक, चौथे पर संगम कॉर्नर और पांचवें पर रसिया की गेर रहेगी.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया इस बार रूट पर आने वाले घरों की छतों पर विदेशी समेत अन्य सभी मेहमान बुकिंग कर गेर का आनंद ले सकेंगे. यह प्रयोग पहली बार किया जा रहा है. इसके लिए छत मालिक की सहमति आवश्यक होगी. अभी तक 150 स्थानों को चिह्नित किया गया है. बुकिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है, जिसे लांच किया जा रहा है.
गेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. गेर में इस बार मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी शामिल होंगे. वे गेर में करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे.
गौरतलब है कि यह पहला मौका है, जब कोई मुख्यमंत्री इस आयोजन में शामिल हो रहा है. मुख्यमंत्री के शामिल होने पर पुलिस व प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. डा. मोहन यादव नरसिंह बाजार मंदिर में पूजन करेंगे. इसके बाद वे यहां से विधायक मालिनी गौड़ के नेतृत्व में निकलने वाली राधाकृष्ण फाग यात्रा में वाहन पर बैठकर शामिल होंगे. उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित शहर भाजपा के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री के वाहन के आसपास पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि भीड़ उनके करीब न पहुंचे. वे टोरी कार्नर से राजवाड़ा तक गेर में शामिल होकर पहुंचेंगे. उसके बाद वे वीआइपी मार्ग से कारकेड के माध्यम से एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे.
सोशल मीडिया फाईल फोटो