इंदौर
Indore News : महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के सम्मुख स्वयंसेवकों ने किया घोष वादन
paliwalwani
इंदौर.
देश भर में आज 18 जूनवीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदानदिवस पर प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसी कड़ी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर इंदौर मे भी संघ के ज़िला घोषविभाग द्वारा क़िला मैदान रोड स्थितमहारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के सम्मुख घोष वादन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
वीरता की अनुपम मिसाल अपने शौर्य,पराक्रम से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देने वाली हमारी वीरांगना मां झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का आज बलिदान दिवस है. मुंह बोले हर बोलो के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी,,,इन पंक्तियों के माध्यम से हमारी वीरांगना रानी की अद्भुत साहस को दर्शाया गया है.