इंदौर
Indore news : आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह में होंगे शामिल
paliwalwaniआज मुख्यमंत्री डॉ. यादव संगीत-निर्देशन श्री उत्तम सिंह एवं पार्श्व गायिका सुश्री केएस चित्रा को करेंगे सम्मानित
इंदौर. राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का मुख्य आयोजन आज 28 सितंबर 2024 को इंदौर के लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस समारोह में गीत-संगीत क्षेत्र की दो विभूतियों को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से विभूषित करेंगे। इस समारोह में वर्ष 2022 के लिए संगीत-निर्देशन के क्षेत्र में श्री उत्तम सिंह और वर्ष 2023 के लिए पार्श्व गायन के क्षेत्र में सुश्री के.एस. चित्रा को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण प्रदान किया जायेगा.
मुख्य समारोह शाम 7.00 बजे लता मंगेशकर सभागार वीआईपी परस्पर नगर इंदौर में आयोजित होगा. अलंकरण के पश्चात सुश्री के.एस. चित्रा अपने कलाकारों के दल के साथ गीत-संगीत की सुमधुर और सुरमयी प्रस्तुतियां देंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य शासन के संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे.
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर करेंगी. राज्य शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, सांसद सुश्री कविता पाटीदार तथा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विशेष अतिथि स्थानीय विधायकगण उपस्थित रहेंगे. यह सुखद संयोग है कि यह मुख्य समारोह इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला तथा भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर की जन्म तिथि 28 सितंबर 2024 पर उन्हीं के नाम पर बने सभागार में आयोजित हो रहा है.