इंदौर
indore news : PIMR इंदौर का ओक्लाहोमा सिटी यूनिवर्सिटी यूएस के साथ हुआ समझौता
sunil paliwal-Anil Bagoraसमझौते के तहत मध्य भारत के छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालय के साथ ट्विनिंग एमबीए प्रोग्राम कर सकेंगे
इंदौर :
मध्य भारत के अग्रणी प्रबंधन संस्थान, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीआईएमआर) Prestige Institute of Management and Research (PIMR) इंदौर द्वारा मध्य भारत के छात्रों के लिए ट्विनिंग एमबीए प्रोग्राम पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए ओक्लाहोमा सिटी यूनिवर्सिटी (ओसीयू), यूएसए के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है.
इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्र पीआईएमआर इंदौर में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (पीजीडीबीए) में अपने स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पहले वर्ष को पूरा करने के पश्चात एमबीए डिग्री के दूसरे वर्ष के लिए ओसीयू में मेन्डर्स बिजनेस स्कूल से पूर्ण करेंगे.
पीआईएमआर इंदौर में आयोजित एक समारोह में समझौता ज्ञापन पर प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन तथा प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. डेविश जैन एवं ओसीयू के चेयरमेन डॉ. केनेथ इवांस ने मेन्डर्स बिजनेस स्कूल के डीन डॉ. बेल्डोना, पीआईएमआर डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर डॉ. राजा रॉय चौधरी तथा एआईसी-प्रेस्टीज फाउंडेशन के सीईओ डॉ. संजीव पाटनी के साथ साथ दोनों संस्थानों के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए.
दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर की सराहना करते हुए, डॉ. जैन ने कहा कि पीआईएमआर इंदौर द्वारा पिछले कुछ समय में विश्व के अनेको प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज, शिक्षण संस्थानों के एमओयू के माध्यम से छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा मुहैया करा रहा है और हालिया एमओयू इसकी उपलब्धि की अगली कड़ी है. उन्होंने कहा कि ट्विनिंग एमबीए प्रोग्राम छात्रों को वैश्विक प्रबंधन योग्यता प्राप्त करने के साथ-साथ उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा.
डॉ. इवांस ने कहा कि ओसीयू को पीआईएमआर इंदौर के साथ साझेदारी करके और मध्य भारत के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले एमबीए प्रोग्राम की सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने डॉ. जैन को आश्वासन दिया कि दोनों संस्थान भविष्य में कानून, लिबरल आर्ट, विज्ञान और नर्सिंग के क्षेत्रों में भी आने वाले दिनों में समान साझेदारी करेंगे.
- The MoU was signed at PIMR Indore by Dr. Davish Jain, Chairman of Prestige Education Foundation and Chancellor of Prestige University, and Dr. Kenneth Evans, President of OCU. Dr. Beldona, Dean of Meinders Business School, and other senior officials from both institutions, including Dr. Raja Roy Choudhary, Director, Department of Law, PIMR, and CEO, AIC-Prestige Foundation, Dr. Sanjeev Patni, also attended the signing ceremony.
- PIMR Indore, Oklahoma City University, US ink pact to offer twinning MBA program to Central India's students