इंदौर

Indore news : EPL 2 की ओपनिंग सेरिमनी

paliwalwani
Indore news : EPL 2 की ओपनिंग सेरिमनी
Indore news : EPL 2 की ओपनिंग सेरिमनी

इंदौर. EPL 2 की ओपनिंग सेरिमनी 18 सितंबर बुधवार को ईपीएल 2 की ओपनिंग सेरिमनी दोपहर 12:00 हार्बरटर्फ राजीव गांधी स्क्वेयर के पास होने जा रही है. जिसमें 16 टीमों को फ्लैग के साथ मार्च-पास्ट कराया जाएगा.

कार्यक्रम के आयोजक प्रियल जीतू गोयल, केटी सैंडी चौधरी, आनंद भंडारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्पमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी टीनू जैन, गोपाल गोयल, शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष शैलेश गर्ग द्वारा दीप प्रचलित करके किया जाएगा. 

सामूहिक राष्ट्रगान करके कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इस टूर्नामेंट में इवेंट इंडस्ट्रीज जगत से जुड़े हुए तमाम लोगों को इस कार्यक्रम में जोड़ने के लिए निमंत्रण दिया गया है. जैसे इंदौर के समस्त टेंट व्यवसायि, सभी कैटर्स, सभी साउंड वेंडर, फोटोग्राफर आदि संगठन को इस इवेंट का का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें प्रथम दिन 16 मैच खेले जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News