इंदौर
Indore News : इंदौर की पहचान और परंपरा बन चुके ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान का शुभारंभ 12 जनवरी को
sunil paliwal-Anil Bagora‘इंडिया गेट’ पर पुष्पांजलि से होगी शुरुआत...
कलेक्टर बोले पूरा जिला प्रशासन जुटेगा ‘संस्था सेवा सुरभि’ पुलिस, नगर निगम, प्राधिकरण और प्रशासन की सहभागिता में 12 जनवरी को ‘इंडिया गेट’ पर पुष्पांजलि से होगी शुरुआत
इस बार संविधान, पर्यावरण एवं शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर होंगे वृहद आयोजन : स्वागत समिति की बैठक संपन्न
इंदौर. पिछले 22 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस की बेला में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान’ की प्रवर्तक संस्था ‘सेवा सुरभि’ ने इस अभियान को इंदौर की पहचान और परंपरा बना दिया है। खुशी की बात है कि इस अभियान को ले कर संस्था ‘सेवा सुरभि’ ने 75वें गणतंत्र दिवस पर अनेक सांस्कृतिक एवं राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों को संजोया है। विश्वास रखें कि पिछले पांच वर्षों में इस अभियान के तहत जितने कार्यक्रम हुए हैं, इस बार उनसे कहीं अधिक बेहतर या श्रेष्ठ आयोजन होंगे।
जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रभक्ति से प्रेरित इस अभियान की सफलता के लिए यदि आप 100 काम बताएंगे तो उनके बदले में 110 काम कराए जाएंगे। आप रूपरेखा तय करिए, हमें बताईए और जिस किसी तरह की जरूरत आपको इस अभियान की सफलता के लिए महसूस हो, बिना संकोच के हमें बता दीजिए -सारे काम हम प्रशासन की ओर से पूरी जिम्मेदारी से संपन्न कराएंगे।
कलेक्टर आशीषसिंह ने रविवार सुबह ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान’ की स्वागत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अभियान से जुड़े शहर के प्रमुख और गणमान्य नागरिकों को इन शब्दों के साथ आश्वस्त किया कि ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान’ निश्चित ही इंदौर की पहचान और परंपरा बन चुका है और हम जिला प्रशासन के स्तर पर इस अभियान के झंडे को और अधिक ऊंचा रखने के लिए हर समय उपलब्ध हैं।
बैठक का आयोजन संस्था सेवा सुरभि एवं अभियान में सहयोगी जिला प्रशासन, इंदौर पुलिस, नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण की मेजबानी में किया गया। अभियान की स्वागत समिति के सदस्यों की साउथ तुकोगंज स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में पद्मश्री जनक पलटा, समाजसेवी भरत मोदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना, शहरकाजी डॉ. इशरत अली, बोहरा समाज के खुजेमा बूटवाला, वरिष्ठ अभिभाषक अनिल त्रिवेदी, पुलिस आयुक्त संतोषसिंह के प्रतिनिधि के रूप में डीसीपी (क्राइम) राजेन्द्र त्रिपाठी आईपीएस एवं कलेक्टर आशीष सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित थे। प्रारंभ में स्वागत समिति की ओर से डॉ. विनिता कोठारी, अतुल शेठ, समाजसेवी नारायण अग्रवाल 420 पापड़वाले, श्रीनिवास कुटुंबले, दीपक जैन टीनू, डॉ. एस.एल. गर्ग आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
अभियान की ओर से श्रीमती मालासिंह ठाकुर ने स्वागत उदबोधन देते हुए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि किसी अभियान को निरंतरता और गुणवत्ता के साथ दो दशकों से अधिक समय तक चलाए रखना बहुत चुनौती का काम है, जिसे संस्था और शहर के नागरिकों ने बखूबी निभाया है। उन्होंने बताया कि इस बार इंदौर विकास प्राधिकरण, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से अनेक ऐसे कार्यक्रमों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिनके आयोजन से शहर की यातायात व्यवस्था से लेकर युवाओं को प्रेरणा देने और बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने इंडिया गेट की स्थापना और स्कूली बच्चों द्वारा वहां पहुंचकर प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक शहीदों के नाम पुष्पांजलि अर्पित करने जैसे कार्यक्रम की जानकारी भी दी और इस अभिनव अभियान में संस्था सेवा सुरभि के लिए 12 से 25 जनवरी तक प्रेस क्लब के दोनों सभागृह हर समय उपलब्ध रखने की घोषणा भी की। डीसीपी क्राइम राजेन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस विभाग की ओर से इस अभियान के लिए हर संभव सहयोग देने के साथ ही अभियान के तहत किसी भी तरह की रैली, जुलूस एवं अन्य कार्यक्रमों की सूचना एक दिन पहले पुलिस को देने का आग्रह किया और कहा कि पुलिस इस अभियान में पूरी तत्परता से सहयोग प्रदान करेगी।
पुलिस विभाग की ओर से पुलिस बैंड, रैली, और चूंकि इन दिनों साइबर क्राइम से जुड़े अपराधो की संख्या प्रतिदिन 40 तक पहुंच गई है, इसलिए साइबर क्राइम की रोकथाम के प्रति जन जागरण हेतु एक बड़ा कार्यक्रम भी पुलिस विभाग की ओर से आयोजित करने का प्रस्ताव है। पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने 26 जनवरी को छुट्टी के दिन वाली मानिसकता बदलने के लिए स्कूलों में जा कर बच्चों को इस मानसिकता से बाहर लाने के लिए स्वयं कुछ स्कूलों में पहुंचने और बच्चों को संबोधित करने का संकल्प व्यक्त किया, वहीं बोहरा समाज के खुजेमा बूटवाला ने हर वर्ष की तरह बोहरा समाज के शानदार बैंड की गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं इंडिया गेट के समक्ष शुभारंभ अवसर पर प्रस्तुति देने का और शफी शेख ने पिछले वर्ष की तरह मुस्लिमों की रैली निकालने, प्रो. राजीव झालानी ने संविधान पर माहेश्वरी कालेज की ओर से वृहद आयोजन करने, अजीतसिंह नारंग ने मालवा चेम्बर आफ कामर्स की ओर से जन जागृति की दिशा में सहयोग देने, शहर काजी डॉ. इशरत अली ने नशे की रोकथाम के लिए इस अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
लायंस क्लब की ओर से सरकारी इमारतों पर दीप एवं तिरंगा ध्वज लगाने का सुझाव दिया गया। बैठक में अतुल शेठ, शफी शेख, प्रो. राजीव झालानी, श्रीनिवास कुटुम्बले आदि ने भी संबोधित किया और अभियान को अधिक से अधिक कारगर और सार्थक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एवं संकल्प भी व्यक्त किए। इस अवसर पर अतिथियों ने सेवा सुरभि द्वारा अभियान पर केन्द्रित विचार पट्टिका का विमोचन भी किया।
बैठक में सबसे पहले संस्था के सूत्रधार रंगकर्मी संजय पटेल ने अभियान की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस बार संविधान, पर्यावरण एवं शहर की यातायात व्यवस्था को अभियान में प्राथमिकता से रखा गया है। 12 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे रीगल चौराहे पर इंडिया गेट की प्रतिकृति की स्थापना के बाद इस अभियान का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा और प्रतिदिन प्रमुख स्कूलों के बच्चे वहां सुबह 8 से 10 बजे के बीच आकर अनाम शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि समर्पित करेंगे। बोहरा समाज का बैंड भी अपनी विशेष प्रस्तुति देगा। इस श्रृंखला में स्कूली बच्चों के लिए सुगम संगीत स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं के बैंड, शहर की यातायात व्यवस्था, साइबर क्राइम, संविधान एवं ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा के आयोजन भी होंगे।
बैठक में अभ्यास मंडल के रामेश्वर गुप्ता, हिंदी साहित्य समिति के हरेराम वाजपेयी, पर्यावरणविद डॉ. दिलीप वाघेला, डॉ. ओ.पी. जोशी, भू गर्भ जल विशेषज्ञ सुधीन्द्र मोहन शर्मा, कवि राजीव शर्मा, डॉ. रजनी भंडारी, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सांवेर रोड औद्योगिक संगठन के हरि अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि अशोक गोयल, गोविंद मंगल, कमल कलवानी, अरविंद जायसवाल, ब्रह्मकुमारी संगीता बहन, प्रमिला बहन, रोटरी क्लब इंदौर वैली के अध्यक्ष राकेश बमोरिया सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन संजय पटेल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। अंत में आभार माना संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने।