इंदौर
Indore News : जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप : चार घंटे तक मोबाइल और स्मार्ट वाच से दूर रहे : मूक परिदों की सेवा का लिया संकल्प
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
टीवी शो ‘बिग बॉस’ को लोकप्रिय बनाने के लिए शो के निर्माता भले ही अश्लील और भद्दे घटनाक्रम दिखा रहे हों, लेकिन जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पी.एम. परिवार ने अपनी मार्च माह की साधारण सभा में ‘बिग बॉस’ की थीम को बहुत शालीन और संस्कारित ढंग से प्रस्तुत कर सदस्यों का मनोरंजन भी किया और उन्हें ग्रीष्मकाल में मूक परिंदों की सेवा की प्रेरणा भी दी।
एचआर ग्रीन रिसोर्ट पर आयोजित इस साधारण सभा के बारे में निवृत्तमान अध्यक्ष आशीष संगीता धारीवाल, नवीन वर्षा जैन एवं विकास तरीका हुंडिया ने बताया कि अध्यक्ष श्रीमती बिंदिया राकेश मेहता के मार्गदर्शन में ‘ बिग बॉस ’ की थीम पर सभी सदस्यों के मोबाइल और स्मार्ट वॉच सहित ‘ बिग बॉस ’ के घर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
करीब चार घंटे तक ग्रुप के सदस्यों ने बिना मोबाइल और स्मार्ट वॉच के चार समूहों में बंटकर फूलों से दिल बनाने, योग क्रिया करने, छुपे खजाने की खोज करने जैसे टास्क पूरे कर अपनी-अपनी भूमिकाओं का सकारात्मक ढंग से निर्वाह किया और उसी दौरान मूक परिंदों को ग्रीष्मकाल में अन्न और जल देने की प्रेरणा भी मिली। प्रचार सचिव स्वप्निल संचेती ने बताया कि सभी टास्क रोमांचकारी थे।
अंत में सभी सदस्यों ने ग्रीष्मकाल में अपने-अपने घरों की छतों, बालकनियों और मुंडेर पर मूक परिंदों की सेवा के लिए पानी के सकोरे और अनाज रखने का संकल्प व्यक्त किया। ग्रुप के सभी सदस्यों ने इस प्रेरक आयोजन की खुले मन से सराहना की। अंत में सचिवद्वय राहुल कविता गिरिया एवं मनीष संगीता वया ने आभार माना।