इंदौर

Indore News : बाल निकेतन संघ में अंतर विद्यालयीन सामूहिक भजन प्रतियोगिता का आयोजन : बिखरे 18 विद्यालयों के स्वर

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : बाल निकेतन संघ में अंतर विद्यालयीन सामूहिक भजन प्रतियोगिता का आयोजन : बिखरे 18 विद्यालयों के स्वर
Indore News : बाल निकेतन संघ में अंतर विद्यालयीन सामूहिक भजन प्रतियोगिता का आयोजन : बिखरे 18 विद्यालयों के स्वर

इंदौर. बाल निकेतन संघ में अंतर विद्यालयीन सामूहिक भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दादा सा की 21 वी पुण्यतिथि पर 18 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को संपन्न हुई. इस भजन प्रतियोगिता में शहर भर से 18 विद्यालयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार लोकमान्य विद्या निकेतन, तृतीय पुरस्कार एडवांस एकेडमी ने प्राप्त किया. प्रोत्साहन पुरस्कार भवंस प्रॉमिनेन्ट स्कूल ने प्राप्त किया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध बांसुरी वादक एवं गायक चंचल जामदार, सेक्सोफोन वादक मनीषा यादव एवं गायिका गीतिका कुलकर्णी शामिल हुए, जिन्होंने ने निर्याणक भूमिका निभाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को चलत मंजूषा, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और बाकी विजेता टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए.

इस आयोजन में इस वर्ष भवंस प्रोमिनेन्ट, क्रिश्चियन एमिनेंट, एडवांस एकेडमी, वैष्णव हा. से. स्कूल, पिंक फ्लावर, लोकमान्य विद्या निकेतन, द विध्यांजलि इंटरनेशनल, चमेली देवी पब्लिक स्कूल एवं न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में छात्रों ने ये चमक ये दमक.... बाजे रे मुरलिया.... हरि सुंदर मुकुंदा....जैसे भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी. बाल निकेतन संघ की सचिव डॉ. नीलिमा अदमने, प्राचार्य संदीप धाकड़ एवं मुख्य अतिथियों ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को पुरस्कार राशि भेंट की. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचल जामदार ने कहा कि मैं सदैव दादा साहेब की विचारधाराओं से गहराई से प्रेरित रहा हूं, और मुझे यह देखकर अत्यंत खुशी होती है कि यह विद्यालय आज भी उन्हीं सिद्धांतों का पालन करते हुए न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि बच्चों में संस्कारों का भी समावेश कर रहा है. बाल निकेतन संघ की शिक्षिका श्रुति खानवलकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी अतिथियों का उनकी गरिमामयी उपस्थिति और मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए हार्दिक धन्यवाद करना चाहती हूं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News