इंदौर
Indore News : इंदौर बावड़ी हादसा, सास-बहू समेत 34 लोगों की मौत, घटना की जांच के आदेश : आधे दिन बंद रहेंगे इंदौर के बाजार
sunil paliwal-Anil paliwal- संभागायुक्त ने की 34 लोगो के मौत की पुष्टि
- आर्मी ने अब तक 20 लाश निकाली
- 14 लोगो की पहले हो चुकी है मौत
- रेस्क्यू अपरेशन जारी
- 2 शव और होने की आशंका
इंदौर : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से 40 अधिक लोग बावड़ी में गिर गए. सुबह करीब 11.30 बजे की घटना के बाद से अभी तक चले रेस्क्यू अभियान में अभी तक 17 लोगों को बावड़ी से निकाला गया है, जिनमें दो बच्चियां भी हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
कुल 34 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है, जिनमें सात महिलाएं और एक पुरुष हैं. एक घायल की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतकों में एक सास-बहू भी शामिल हैं. रात करीब 11 बजे बाद सेना के जवान बावड़ी में उतरे और एक साथ चार शवों को बाहर निकाला.
पालीवाल वाणी, इंदौर मेरी पहचान ने इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से गहरा दुःख हुआ हैं, सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करते हुए तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
आधे दिन बंद रहेंगे इंदौर के बाजार
पटेल नगर में हुए दर्दनाक हादसे से पूरा शहर शौक में डूब गया । इंदौर के प्रमुख व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक सभी बाजार बंद रखने की घोषणा की है । शहर के सौ से ज्यादा व्यापारी संगठनों की अगुवाई करने वाले अहिल्या चेम्बर आफ कामर्स इन इडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश खंडेलवार ने कहा कि सभी थोक व रिटेल बाजार दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे । व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि हादसे के शिकार परिवारों के घर शोक में शामिल होने पहुंचेंगे ।
इंदौर हादसे में मारे गए लोगों की सूची
1.मधु राजेश भम्मानी, उम्र-48 साल, निवासी- सर्वोदय नगर
पति राजेश की रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान है। मधु 13 वर्षीय बेटी महक के साथ हवन-पूजन में शामिल होने गई थी।
2.भारती पति परमानंद कुकरेजा, उम्र-58 साल, निवासी साधु वासवानी नगर
भारती के पति की किराना की दुकान है। वह भतीजी पूजा के साथ मंदिर गई थी।
3.इंदर पुत्र थावरदास हरवानी, उम्र-50 साल, निवासी सिंधी कालोनी
इनका बुटिक था और सुबह करीब 11 बजे वह भी हवन में शामिल हुए थे।
4.लक्ष्मी बेन पति रतिलाल भाई पटेल, उम्र-68 साल, निवासी-पटेलनगर
लक्ष्मी के बेटे प्रफुल्ल का लकड़ियों का कारोबार है। वह भी सुबह आरती में शामिल होने पहुंची थी।
5.मनीषा पति आकाश मोटवानी, उम्र-23 साल, निवासी साधुवासवानी नगर
मनीषा के पति आकाश की मोटवानी इलेक्ट्रिक के नाम से शाप है। दोनों की छह महीने पूर्व ही शादी हुई थी। बहन और बेटा भी आरती में शामिल हुआ था।
6.जयवंती पति परमानंद खुबचंदानी, उम्र-84 साल, निवासी-स्नेहनगर
7.दक्षा पति लक्ष्मीकांत पटेल, उम्र-60 साल, निवासी-पटेलनगर
वह छोटी बहू कनक के साथ मंदिर में चल रहे हवन पूजन में शामिल हुई थी।
8.गंगा बेन पति गंगादास पटेल, उम्र-68 साल, निवासी पटेलनगर
बेटे रमेश के मुताबिक मां सुबह पूर्णाहुति में भाग लेने गई थी।
9.पुष्पा पति दिनेश पटेल, उम्र-43 साल, निवासी-स्नेहनगर
भतीजे महक के मुताबिक चाची सुबह करीब 11 बजे हवन में भाग लेने गई थी।
10.कनक पति कौशल पटेल, निवासी पटेल नगर
32 वर्षीय कनक सास दक्षा के साथ पूजन में शामिल हुई थी।
11.भूमिका पति उमेश खानचंदानी, निवासी श्रीकृष्णा कोलोनी फेस-1 खंडवा रोड़
भूमिका बेटी एलिना (6 साल) और वेदा उम्र 3 साल के साथ आई थी। उनके साथ सास रेखा और देवरानी जीवन खूबचंदानी भी थी।एलिना और वेदा बच गई है।
राहत, बचाव कार्य से स्वजन नाखुश
हादसे के बाद हुए राहत बचाव कार्य से स्वजन नाखुश नजर आए । स्वजनों का आरोप है कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में देरी और लापरवाही बरती गई । 60 साल के सुभाष यावर भी सुबह से लापता है और रात तक नहीं मिले थे ।उनके स्वजन मुकेश राणे ने राहत और बचाव कार्य से नाखुश होकर कहा कि प्रशासन के पास संसाधन नही है और उन्हे पता भी नहीं है कि बचाव किस तरह से करना है ।
रात्रि साढ़े दस बजे आर्मी ने संभाला मोर्चा
सुबह हुए हादसे के बाद बावड़ी से धीरे-धीरे शाम तक शव निकलते रहे ।इस दौरान राहत और बचाव कार्य में लगी टीम को यह पता नहीं लग पा रहा था कि कितने लोग बावड़ी में है ।शाम को आर्मी के अधिकारियों से संपर्क किया गया । इसके बाद देर रात आर्मी ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य का जिम्मा संभाला ।आर्मी के जवानों ने मंदिर की दीवार और छत तोड़कर रेस्क्यू शुरू करते हुए बावड़ी का पूरा पानी निकाल कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया ।जवान बावड़ी के अंदर उतरे और लोगों को खोजना शुरू किया ।
रहवासियों ने की थी अवैध निर्माण की शिकायत
भाजपा के पूर्व पार्षद सेवाराम गलानि ने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट नामक संस्था का अध्यक्ष बनकर अवैध कब्जा और निर्माण किया था । पटेल और स्नेह नगर के रहवासियों ने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर हुए अवैध निर्माण की कई बार शिकायत की थी ।इसके बाद भी लोगों की शिकायत को अनदेखा किया गया ।धसने वाली पुरानी बावड़ी को भी स्लैब डालकर बंद किया गया था ।लापरवाही के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई ।
इंदौर में आज एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। इस घटना के बाद से ही मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में था। रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे बेहतर चले और हम कैसे लोगों को बचा पाएं इसके लिए पूरी सरकार, प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता जुटे हुए थे:
CM pic.twitter.com/cczgE1Xb2R
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 30, 2023