इंदौर

Indore News : सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस को लेकर भाजपा कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस को लेकर भाजपा कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
Indore News : सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस को लेकर भाजपा कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

इंदौर. जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती एवं 26 दिसंबर 2024 को वीर बाल दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.

बैठक में नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहां की श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस प्रतिवर्षानुसार प्रत्येक बूथ पर धूमधाम से मनाया जाना है. यह वर्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है. इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्मृति सभा का आयोजन करना है, साथ ही वाजपेयी जी की कविताओं का वाचन भी युवा प्रतिभागियों द्वारा किया जाना है.

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जिन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम किया हो या उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे, उन्हें सम्मानित किया जाना है. इसके अलावा 26 दिसंबर को 10 वे सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहीबजादों बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा.

जिसके अंतर्गत मंडल में प्रभात फेरी के साथ ही विशेष सभा का आयोजन किया जाना है, जहां साहीबजादों के चित्र लगाए जाएंगे एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेष कर युवाओं के साथ समाज के हर वर्ग को जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण होगा. मंडल में आने वाले विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता कराई जानी है और शाम के समय में जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन सबसे अधिक प्रेरित करने वाला है. भाजपा ही नहीं अन्य सभी राजनीतिक दल के लोग भी अटल जी से प्रेरणा लेते थे और और उनकी बात से सहमत रहते थे. सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस को प्रत्येक मंडल में तन्मयता व लगन के साथ हमें मनाना है.

सुशासन दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर श्री प्रकाश राठौर को संयोजक एवं श्रीमती माधुरी जायसवाल एवं श्री दीपक राजपूत को सहसंयोजक बनाया गया है, साथ ही वीर बाल दिवस में होने वाले कार्यक्रमों के निमित्त श्री मनदीप सिंह बाजवा को संयोजक एवं श्री ऋषि खनूजा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे श्रीमती सविता खंड श्री संदीप दुबे मुख्य रूप से उपस्थित है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News