इंदौर

indore News : भारत में मतदान के इतिहास को भित्ति चित्रों के माध्यम से महत्त्व प्रदर्शित किया

paliwalwani
indore News : भारत में मतदान के इतिहास को भित्ति चित्रों के माध्यम से महत्त्व प्रदर्शित किया
indore News : भारत में मतदान के इतिहास को भित्ति चित्रों के माध्यम से महत्त्व प्रदर्शित किया

इंदौर :

मतदाता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय संस्कृत महाविद्यालय इंदौर में भारत में मतदान के इतिहास को भित्ति चित्रों के माध्यम से महत्त्व प्रदर्शित किया गया.

विषय पर इसमें देश के पहले आम चुनाव से अब तक के चुनायों में उपयोगित तकनीकी एवं पद्धति से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं आमजन ने भाग लिया. मुख्य अतिथि चारभुजा सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री घनश्याम वैष्णव थे. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तृप्ति जोशी ने की.

विशेष अतिथि हिन्द तरुणोदय के प्रमुख नरेंद्र परमार, चारभुजा सेवा मंडल के सह संयोजक श्री प्रदीप शर्मा (पप्पू भैया),  प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विमला गोयल, डॉ. उषा गोलाने डॉ. मीनाक्षी नागराज, डॉ हरीश गिदवानी, श्री टीकाराम टांकले थे. कार्यक्रम प्रभारी गोपालदास बैरागी डॉ. अभिषेक पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर मतदान को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा दिनांक 23 फरवरी 2024 को अंतर महाविद्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News