इंदौर
Indore news : भाजपा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के साथ मारपीट
Paliwalwani-
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम के दौरान मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा मोर्चे के ही प्रदेश पदाधिकारी और विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे शुभेंदु गौड़ के बीच विवाद हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सौगात मिश्रा (City President Saugat Mishra) ने शुभेंदु गौड़ (shubhendu-gaur) के परिवार को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी थी, जिससे वे आक्रोशित हो गए और तू-तड़ाक के बाद स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. इस बीच गौड़ समर्थक भी कार्यक्रम में पहुंच गए और सौगात मिश्रा को पीट डाला. घटना के बाद ढाबे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि यह सब घटनाक्रम प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के सामने हुआ. लेकिन वे यह सब देखते रहे. बाद में कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग-अलग किया. पवार उन्हें समझाने की बजाय महू के कार्यक्रम में रवाना हो गए. बाद में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने सौगात मिश्रा और शुभेंदु गौड़ को कार्यालय बुलाया, लेकिन मिश्रा ही कार्यालय पहुंचे. बाद में बंद कमरे में दोनों की चर्चा चलती रही.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के आरोप मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों पर लगे हैं. इस दौरान बीच बचाव करने पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के साथ भी अभद्रता की गई. उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई. घटना के बाद बीजेपी कार्यालय पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और शुभेंद्र गौड़ को मोर्चा से हटाने सहित FIR दर्ज कराने की मांग की है.
शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे. घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के आस पास की है. शुभेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने सौगात मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी. शुभेंद्र के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.