इंदौर
Indore news : मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर.
पिछले 30 वर्षों की स्थापित परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी दस दिवसीय गणेशोत्सव के प्रथम दिवस गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में एसजीएसआईटीएस रहवासी परिसर में मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ की गई। बच्चे बूढ़े जवान सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजन मंडली के सक्रिय सदस्य कैप्टन मनीष जायसवाल ने बताया कि हम प्रति वर्ष पहले से ही ऑर्डर देकर पर्यावरण हितैषी (इको फ्रेंडली) मूर्ति का निर्माण करवाते है, जो बगैर अवांछित ताम झाम के अपने पूर्ण प्राकृतिक स्वरूप में बनाई जाती है। दस दिनों इस उत्सव के दौरान प्रतिदिन पूजा अर्चना, आरती, प्रसाद वितरण के साथ बच्चों के व्यक्तित्व निखार हेतु अभिनव कार्यक्रमों और स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही कुछ मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। महिला मंडली की ओर से श्रीमती सोना जायसवाल ने बताया कि गणेश जी और इस पांडाल प्रांगण की साज सज्जा कैंपस की महिलाओं और बच्चों द्वारा अपने हाथो से की गई है। जो देखते ही बनती है। आज की गणेश स्थापना पूजा में संस्थान के लाइब्रेरियन बी के तिवारी और श्रीमती पंकजा तिवारी मुख्य यजमान की भूमिका में रहे।