Tuesday, 13 January 2026

इंदौर

Indore City : भागीरथपुरा के मृतकों को इन्दौर में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने दी श्रद्धांजलि : वर्षों बाद शहर महिला कांग्रेस मैदान में दिखी

paliwalwani
Indore City : भागीरथपुरा के मृतकों को इन्दौर में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने दी श्रद्धांजलि : वर्षों बाद शहर महिला कांग्रेस मैदान में दिखी
Indore City : भागीरथपुरा के मृतकों को इन्दौर में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने दी श्रद्धांजलि : वर्षों बाद शहर महिला कांग्रेस मैदान में दिखी

इंदौर. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भागीरथपुरा की घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को इंदौर रीगल तिराहा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस आयोजन में पूरे शहर की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई, जो सालों साल बाद मैदान में इतनी महिला कांगेस की भीड़ दिखाई देना दर्शता है कि शहर में भागीरथ पुरा कांड को लेकर जनता में कितना आक्रोश हैं. अब साफ दिखाई पड़ रहा हैं. इस घटना ने शहर को तो बदनाम किया ही है, बल्कि नंबर वन होने का सरताज पर भी कई प्रश्न चिन्ह लगा गया. 

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया ने कल शाम रीगल तिराहा पर भागीरथपुरा के मृतकों को श्रद्धांजलि देने और कैंडल मार्च करने का आयोजन रखा था. इस आयोजन में भाग लेने के लिए सारे शहर से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. इन महिलाओं ने कैंडल हाथ में लेकर गांधी प्रतिमा के चक्कर लगाए. इसके बाद में गांधी प्रतिमा के सामने लगाए गए, सभी मृतकों के चित्र के बोर्ड के सामने श्रद्धांजलि दी. 

इस मौके पर कोई भाषण बाजी का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. सभी महिलाओं ने सरकार के लापरवाही और नगर निगम के द्वारा किए गए कृत्य पर अफसोस जताया. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त की गई, प्रभारी उषा नायडू, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शोभा ओझा, अर्चना जायसवाल, सोनिला मिमरोट, रीटा डागरे, साक्षी शुक्ला डागा इत्यादि के साथ सैंकड़ों महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News