इंदौर
Indore News : योग शिविर के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने योगाभ्यास करते हुए जीवन शैली में योग के महत्व के बारे में जाना
sunil paliwal-Anil Bagoraअंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के लिए रक्षित केंद्र इंदौर में किया गया एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन
इंदौर. पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए तथा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु, आज दिनांक 21.06.24 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में रक्षित केंद्र इंदौर में एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्री जगदीश डावर, अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती सीमा अलावा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री मनोज खत्री, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक पाटील, सूबेदार गजेंद्र निगवाल, सूबेदार सोनाली वास्केल एवं उनकी टीम, योग विषय विशेषज्ञ सहित शहर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित हुए।
इस दौरान अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग विषय विशेषज्ञ द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के बारे में बताया। एवं योग सिखाते हुए, योग करना जीवन एवं शरीर के लिए कितना आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है।
इस दौरान अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा सभी को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए बताया कि किसी विधा को सिखकर उसका निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए, नहि तो वह हमारे स्मृति पटल पर धुंधली हो जाती है, जिस प्रकार हम किसी तस्वीर को साफ नहीं करते तो वह धुंधली नजर आने लगती है।
इसलिए योग दिवस के माध्यम से हमे योग के बारे में हमे याद कराया जाता है। पुलिसकर्मियों को अधिक ड्युटी के कारण समय का आभाव होता है, योग एक जीवन शैली है जिसे हम अपने जीवन में लाकर ड्यूटी के दौरान भी कुछ विधाये की जा सकती है। एवं अपनी जीवन शैली में स्वस्थ रहने के लिए समय निकालकर अपनी जीवन शैली में लाये, जिससे आप स्वस्थ रह सके जिससे आप अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ साथ ही अपने कर्तव्य का निर्वहन भी अच्छे से कर सके।
कार्यक्रम के अंत में अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर अपने एवं अपने परिवारजनों को शारीरिक स्वस्थ रखने के लिए अपनी जीवन शैली में योग को नित सम्मिलित करने के बारे में कहा।