इंदौर

indore news : गीत, संगीत, नृत्य के बीच प्रेस्टीज संस्थान के वार्षिक उत्सव के `मंथन' के डैंग्लर का हुआ अनावरण

paliwalwani
indore news : गीत, संगीत, नृत्य के बीच प्रेस्टीज संस्थान के वार्षिक उत्सव के `मंथन' के डैंग्लर का हुआ अनावरण
indore news : गीत, संगीत, नृत्य के बीच प्रेस्टीज संस्थान के वार्षिक उत्सव के `मंथन' के डैंग्लर का हुआ अनावरण

 

तीन-दिवसीय मंथन का आयोजन 4 अप्रैल से

इंदौर.  (विनोद गोयल)

इंदौर शहर का सबसे बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, 'मंथन' अगले महीने 4, 5 और 6 संस्थान  अप्रैल 2024 को फिर से शहर को रोमांचित करेगा. तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं के साथ साथ रॉक बैंड प्रतियोगिता, फैशन शो, डीजे कार्यक्रम, प्रबंधन खेलों सहित कई सांस्कृतिक और गैर-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

जानकारी देते हुए `मंथन' प्रमुख तथा पीआईएमआर के विधि विभाग के निदेशक, डॉ. राजा रॉय चौधरी, वरिष्ठ निदेशक, पीजी- डॉ. देबाशीष मल्लिक, और निदेशक, यूजी- डॉ. एस. रमन अय्यर ने कहा कि तीन दिवसीय मेगा आयोजन में प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के छात्र ना सिर्फ विविध प्रबंधन एवं अन्य विधाओं, प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करेंगे बल्कि उन्हें सांस्कृतिक, गीत, संगीत कौशल को भी प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. 

आज पीआईएमआर के पीजी, यूजी और लॉ कैंपस में आयोजित एक भव्य आयोजन में मंथन फेस्टिवल के डैंग्लर का अनावरण किया गया. कार्निवल-थीम पर आयोजित इस समारोह में रोमांचकारी जीप और बाइक प्रविष्टियों के साथ उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया. छात्र-छात्राओं द्वारा बॉलीवुड गानों एवं संगीत की धुनों पर नृत्य प्रस्तुत किये गए. छात्रों के मनमोहक, जीवंत प्रदर्शनों ने सभी का मन मोह लिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News