इंदौर
indore news : श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की उमड़ी भीड़
Paliwalwaniइंदौर :
- मेनारिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूपलाल-सौ. शशि जोशी एवं श्री मनीष-सौ. कीर्ति जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि दिनांक 17 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2023 तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा पितृ मोक्ष हेतु पूर्वजों की अनुकंपा से कण-कण में निहित श्री कृष्णा जी की लीलाओं का रसपान हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पंडित मोहित जी (खंडवा वाले) के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा हैं.
श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम स्थल माला गार्डन, लोकमान्य नगर, पुराना आरटीओ रोड़ इंदौर पर प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चल रही हैं, आप सभी धर्मप्रेमी जनता ओर विशेषकर मेनारिया ब्राह्मण समाज के बंधुओं से सादर अनुरोध है कि कार्यक्रम में सहपरिवार पधारे और श्री ठाकुर जी की लीलाओं में सहभागी बनकर जोशी परिवार को अनुग्रहित करें.
दिनांक 18 जुलाई को परीक्षित जन्म व शिव पार्वती विह, दिनांक 19 जुलाई ध्रुव चरित्र व नृसिंह अवतार कथा वाचन के दौरान धर्मप्रेमी जनता की भीड़ उमड़ पड़ी. आज दिनांक 20 जुलाई को वामन चरित्र व कृष्ण जन्मोत्सव होगा. दिनांक 21 जुलाई को मटकी फोड़ व गोवर्धन लीला का चित्रण, दिनांक 22 जुलाई को महारास व कृष्ण रूकमणि विवाह, दिनांक 23 जुलाई को सुदामा चरित्र व परिक्षित मोक्ष कथा विराम का बहुत ही सुंदर वर्णन किया जाएगा.
◼️ पालीवाल वाणी : राजेश जोशी, संगीता जोशी