इंदौर
Indore news : लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या को लेकर कांग्रेस की कल बैठक : नोटा करेगा कमाल
paliwalwani
इंदौर.
इंदौर शहर एवं जिला कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक 3 मई 2024 को गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित होगी.
इंदौर शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि जिला एवं शहर के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों की एक बैठक 3 मई को दोपहर गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई है. बैठक को इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चड्ढा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव संबोधित करेंगे.
यादव ने बताया है कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या की है, उसको लेकर सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारियां नोटा का प्रचार-प्रसार करने हेतु दी जाएगी. साथी अन्य मुद्दों पर भी अन्य बिंदुओं पर भी अलग-अलग जो है विचार-विमर्श किया जाएगा.