इंदौर
Indore News : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुश्री वर्धमान को कार्य सौंपे
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि में हाल ही में इंदौर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोशनी वर्धमान को विभिन्न शाखाओं का कार्य सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार सुश्री वर्धमान को रीडर टू-कलेक्टर शाखा,भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन/व्यपवर्तन शाखा/शहरी सिलिंग, राजस्व स्थापना शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व, लेखा शाखा, अभिलेखागार राजस्व/राजस्व, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, देवस्थान एवं वक्फबोर्ड, ब्रिस्क, संस्थागत वित्त, अल्पबचत, चिटफन्ड शाखा, स्टेशनरी, लायबेरी एवं फार्म्स शाखा का कार्य सौंपा गया है। उपरोक्त आदेश के अनुक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री मुनीषसिंह सिकरवार राजस्व शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व, लेखा शाखा से संबंधित समस्त कार्यों से मुक्त रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री विजय मंडलोई अभिलेखागार राजस्व/सामान्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, देवस्थान एवं वक्फबोर्ड, ब्रिस्क संस्थागत वित्त, अल्पबचत, चिटफन्ड, स्टेशनरी, लायबेरी एवं फार्म्स शाखा से संबंधित समस्त कार्यों से मुक्त रहेंगे। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री रवीश श्रीवास्तव रीडर टू कलेक्टर शाखा, भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन/व्यपवर्तन शाखा/ शहरी सिलिंग शाखा से संबंधित समस्त कार्य से मुक्त रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।