इंदौर
Indore news : हर गांव में बनेगी लाड़ली बहना सेना : बड़े गांव में 21 तो छोटे गांवों में 11 सदस्य रहेंगी
Paliwalwaniइंदौर :
प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का फायदा दिलाने के साथ-साथ लाड़ली बहना सेना भी बनाएगी। ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की ये सेनाएं बनाई जाएंगी, जो नारी सशक्तिकरण को लेकर काम करेंगी। बड़े गांव में 21 तो छोटे गांवों में 11 महिलाओं को सेना में शामिल किया जाएगा।
10 जून से जिन महिलाओं के लाड़ली बहना योजना में आवेदन पत्र पूर्ण रूप से मिले हैं, उन महिलाओं के खातो में 1 हजार रुपए महीने की राशि डाल दी जाएगी। दीनदयाल भवन में अंजू माखीजा और रीता उपमन्यु ने आज एक मीडिया ब्रीफिंग में पालीवाल वाणी को बताया कि महिलाओं के जीवन को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने वाली इस योजना का फायदा प्रदेश की करीब सवा करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलने वाला है। इसके साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार और भी कई कदम उठा रही हैं। उन्होंने बताया कि 2017 से पिछड़ी जनजाति बेगा, सहरिया और भारिया के लिए 1 हजार रुपए मासिक प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को काफी मदद मिल रही है।