इंदौर
Indore News : दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे लेने के पहले शादी के मंडप में प्रेमिका ने कर दी दुल्हन की पिटाई
paliwalwaniइंदौर.
इंदौर में शादी के मंडप में एक दुल्हन की पिटाई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है जब इंदौर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी समारोह चल रहा था। समारोह में शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेने वाले थे तभी एक युवती वहां पहुंची और हंगामा करते हुए दुल्हन की पिटाई कर दी।
इस घटना से विवाह स्थल पर हंगामा मच गया, पीड़ित दुल्हन हंगामे के बाद मंडप छोड़कर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। दुल्हन के पीछे-पीछे दूल्हा भी पुलिस थाने पहुंचा। शहर के मल्हारगंज क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया गया था।
इस समारोह में एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था। शादी शुरू ही हुई थी कि तभी एक युवती वहां पहुंच गई शादी का विरोध करते हुए दुल्हन के साथ मारपीट कर दी। मंडप में अपने साथ हुई मारपीट के बाद दुल्हन मंडप से उठकर सीधे थाने पहुंची और लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
दुल्हन ने थाने में मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस युवती ने उसके साथ मारपीट की है वो दूल्हे की प्रेमिका है। दूल्हा व युवती की फैमिली पहले से टच में है और युवती दूल्हे के दोस्त की पत्नी है। जिसका कहना है कि उसकी एक बच्ची भी है। दुल्हन ने मारपीट करने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही ये भी कहा है वो और उसका होने वाला दूल्हा लगातार टच में थे फिर भी दूल्हे ने उससे ये बात छिपाई और उसे धोखा दिया।